रांची : रांची नगर निगम बोर्ड के नवनियुक्त 53 पार्षदों में से चार पार्षदों का चयन जिला योजना समिति के लिए होगा. पार्षदों के चयन को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में विशेष बैठक होगी. इसमें सर्वसम्मति से जिला योजना समिति के सदस्यों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
अगर सर्वसम्मति यहां नहीं बनती है, तो पार्षदों के बीच ही वोटिंग करायी जायेगी. वहीं, दोपहर तीन बजे से निगम सभागार में 53 पार्षदों के बीच से 10 पार्षदों का चयन क्षेत्रीय कमेटी के लिए किया जायेगा. अगर इसमें भी सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो फिर पार्षदों के बीच ही वोटिंग कराया जायेगा.