16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैतों ने गोली बारी कर साढ़े चार लाख की संपत्ति लूटा

छपरा : जिला के मांझी थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा टोले लुटेरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. गढ़वा टोले निवासी चंद्रिका सिंह के घर शनिवार की देर रात हथियार से लैस करीब नौ-दस की संख्या में डकैतों ने घर में घुस कर महिला के […]

छपरा : जिला के मांझी थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा टोले लुटेरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. गढ़वा टोले निवासी चंद्रिका सिंह के घर शनिवार की देर रात हथियार से लैस करीब नौ-दस की संख्या में डकैतों ने घर में घुस कर महिला के साथ किया मारपीट व लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट कर चंपत हो गये. परिजन के शोर-गुल के बाद ग्रामीणों के एकजुट होते देख पकड़े जाने की संभावना पर जाते-जाते डकैतों ने फायरिंग कर लोगो में दहशत फैलाया. घटना रात के 10 बज कर 30 मिनट के बाद कि बतायी जाती है.

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने सारण पुलिस अधीक्षक व दाउदपुर थाना पुलिस को मोबाइल पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी रात में ही पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस ने पीड़ित वृद्ध महिला को इलाज के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया. उसके बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती में संलिप्त तीन लोगो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. परिजनों ने बताया कि घर में घटना के वक्त गृहस्वामी चंद्रिका सिंह व 70 वर्षीय पत्नी गीता देवी मौजूद थी. वृद्ध गीता देवी उस वक्त किसी संबंधी से मोबाइल फोन बात कर रही थी. तभी करीब नौ की संख्या में डकैत चारदीवारी के सहारे छत से होकर आंगन में सीढ़ी के रास्ते नीचे बारी-बारी से उतर कर पहले महिला को घेरे में लिया. अचानक हथियार से लैस लोगों को देख महिला घबरा कर हल्ला करना चाही. तभी डकैतों ने उसे मारपीट कर चुप करा दिया. उसके बाद लुटेरे बारी-बारी से दो कमरे में घुस कर स्टील के ट्रंक से चार सूटकेस में रखे आभूषण व नगदी सहित करीब साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के नेतृत्व में दाउदपुर, कोपा,एकमा, मांझी थाने की पुलिस पहुंच गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा दिये बयान व आवेदन के अनुसार मामले के उद्भेदन व अन्य नामजद लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें