10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शिक्षकों को अब प्रत्येक महीने होगा वेतन का भुगतान : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के तीन-चार महीने विलंब से हो रहे वेतन भुगतान की शनिवार को समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों व कर्मियों को प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षकों व कर्मियों के […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के तीन-चार महीने विलंब से हो रहे वेतन भुगतान की शनिवार को समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों व कर्मियों को प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षकों व कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए मंत्रिपरिषद ने वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में ही एकमुश्त राशि की स्वीकृति दे दी है, इसलिए अब हर बार आवंटन के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय को छह माह की वेतन राशि एकमुश्त अग्रिम भेज दी जायेगी जिसे पीएल खाते में रखा जायेगा. इस खाते से विश्वविद्यालय हर महीने राशि निकाल कर वेतन का भुगतान कर सकेगा. प्राथमिक से माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अब मुख्यालय से बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी को राशि निर्गत कर दी जायेगी़ उन्होंने सभी शिक्षकों का डाटा बेस तैयार करने का भी निर्देश दिया.
मालूम हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राथमिक शिक्षा के लिए 22,887 करोड़, माध्यमिक शिक्षा के लिए 5,209 करोड़ व उच्च शिक्षा के लिए 4,295 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है. समग्र शिक्षा अभियान के केंद्रांश की प्रत्याशा में विभाग को अपने बजट से राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में वित्त विभाग की प्रधान सचिव के अलावा कई उपस्थित थे.
पटना : सामाजिक न्याय क्या आर्थिक अपराध करने का लाइसेंस है?
पटना : उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि तेजस्वी यादव कभी संविधान बचाओं यात्रा का नाटक करते हैं. कभी साइकिल रैली का एलान करते हैं.
उन्हें एक यात्रा उन घोटालों के खिलाफ भी निकालनी चाहिए, जो गरीबों और सामाजिक न्याय के नाम पर हुए. सामाजिक न्याय क्या आर्थिक अपराध करने का लाइसेंस है? मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 1965 व 1971 के युद्ध ने भारतीय सेना के पराक्रम की विजय पताका फहरायी थी.
लेकिन, आज के कांग्रेसी नेताओं की शह पाकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जावेद वाजवा भारत को एटमी हमले से खून का बदला लेने की धमकी दे रहा है. कांग्रेस की पंजाब सरकार के मंत्री ने पाकिस्तान जाकर वाजवा को गले लगाया था. राहुल गांधी बताएं कि वाजवा से पार्टी ने क्या डील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें