14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइलवर पुल पर वाहन में लगी आग

कोइलवर : कोइलवर के अब्दुल बारी पुल में बिहार सरकार स्वास्थ्य समिति के लिए बॉयोमेडिकल कचरे ले जानेवाली मैजिक वाहन में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हादसा पुल के छह नंबर पाये के समीप उत्तरी लेन में हुई. आग लगने का कारण गाड़ी के गर्म होकर शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग […]

कोइलवर : कोइलवर के अब्दुल बारी पुल में बिहार सरकार स्वास्थ्य समिति के लिए बॉयोमेडिकल कचरे ले जानेवाली मैजिक वाहन में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. हादसा पुल के छह नंबर पाये के समीप उत्तरी लेन में हुई. आग लगने का कारण गाड़ी के गर्म होकर शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग लगते ही पुल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हादसे के दौरान छोटे पुल में गाड़ियां पटना से आरा की ओर आ रही थी तभी छोटे लेन में हुए इस हादसे के बाद पुल में घुसी गाड़ियों में हड़कंप मच गया. गाड़ियों में जल्दी निकलने की होड़ मच गयी. गाड़ियां आगे- पीछे कर पुल से बाहर भागने लगी.

सूचना मिलते ही आनन- फानन में पुल पर यातायात में तैनात हवलदार सुरेश यादव ने यातायात बंद कराया, साथ ही थाने को सूचना दी. इस दौरान मैजिक वाहन धू-धू कर जल गया. मैजिक में आग लगते ही उसका चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. बाद में क्रेन की सहायता से वाहन को पुल से निकाला गया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. हादसे के दौरान घंटे भर से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा.

क्रेन ने साइकिल को ठोंका : गाड़ी निकालने के दौरान मची अफरातफरी के बीच क्रेन ने दो साइकिल सवारों को अपने लपेटे में ले लिया. साइकिल सवार किसी तरह जान बचाकर भागे, जबकि उनकी साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रहा कि इस दौरान किसी को चोटें नहीं आयीं.
हो सकता था बड़ा हादसा
कोइलवर पुल में जिस जगह पर वाहन में आग लगी थी वह अतिसंवेदनशील है. पुल के ऊपर पटना- दिल्ली रेलखंड का डाउन लाइन गुजरता है. हादसे के दौरान भी दो ट्रेनें ऊपर से धड़धड़ाती हुईं गुजरी. गनीमत था कि वाहन छोटा था वरना आग की लपटें ऊपरी लेन पर गुजर रहे ट्रेन के निचले हिस्से को भी छू सकती थी. वहीं पुल से ही होकर बरौनी-कानपुर तेल पाइपलाइन भी गुजरती है जो अतिज्वलनशील और अतिसंवेदनशील है. जहां हादसा हुआ वहां से वह पाइपलाइन मात्र एक फर्लांग की दूरी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें