15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विपक्ष का भारत बंद कल, आज मशाल जुलूस, कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस ने निकाला रिक्शा मार्च

बंद को सफल बनाने के लिए एकजुट हुए कांग्रेस, झामुमो, राजद, वामदलों के साथ विपक्षी दल रांची : कांग्रेस, झामुमो, राजद, वामदलों के साथ अन्य विपक्षी दलों का भारत बंद सोमवार को होगा. इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इससे पहले वामदलों ने […]

बंद को सफल बनाने के लिए एकजुट हुए कांग्रेस, झामुमो, राजद, वामदलों के साथ विपक्षी दल
रांची : कांग्रेस, झामुमो, राजद, वामदलों के साथ अन्य विपक्षी दलों का भारत बंद सोमवार को होगा. इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इससे पहले वामदलों ने बंद को लेकर शनिवार को भाकपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की.
भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, माकपा राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, मासस के सुशांतो मुखर्जी, माले के शुभेंदू सेन, एसयूसीअाइ के सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत, किसानों की बदहाली, रुपये के गिरते मूल्य, राफेल समझौते, अडाणी समेत विभिन्न कारपोरेट घरानों द्वारा जबरिया भू-अधिग्रहण व उसके लिए हो रहे अत्याचार के खिलाफ को मुद्दा बनाया गया है. नेताओं ने बंद को सफल बनाने में किसान, मजदूर, नौजवान, व्यवसायी, चेंबर, बैंक, एलआइसी, स्कूल व कॉलेजों को सहयोग करने का आग्रह किया है.
बंद से आवश्यक सेवाओं को ही मुक्त रखा गया है
इसके अलावे बंद को सफल बनाने के लिए बैठक में नौ सितंबर को साझा प्रचार अभियान चलाने, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपील पत्र देने, संध्या मशाल जुलूस निकालने एवं बंद के दिन सभी चौक चौराहों पर निकलकर प्रतिवाद दर्ज करने का निर्णय लिया गया. बंद से सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही मुक्त रखा गया है.
बैठक में झाविमो के जितेंद्र वर्मा, शोभा यादव, कांग्रेस के ज्योति सिंह मथारू, सीपीआइ के अजय सिंह, मासस के सुशांतो मुखर्जी, झामुमो के अंतु तिर्की, हेमलाल मेहता, जन संगठनों का साझा अभियान के बशीर अहमद, नदीम खान, समाजवादी पार्टी के नौशाद आलम, प्रशांत यादव, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के प्रेमचंद मुर्मू, फल्मिन टोप्पो, मो सज्जाद, आदिवासी सेना के शिव कच्छप समेत अन्य नेता मौजूद थे.
बंद की सफलता के लिए कांग्रेस ने मांगा समर्थन
रांची : प्रदेश कांग्रेस ने बंद को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनों, स्कूलों, यूनियनों से समर्थन मांगा है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि तार-तार होती कानून व्यवस्था भी बंद का अहम मुद्दा होगा.
मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पूर्व एसपीओ की गोली मारकर हत्या राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. राज्य में हर तरफ अराजक स्थिति है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का अगर यही आलम रहा तो आनेवाले समय में राज्य से पलायन शुरू हो जायेगा. सरकार को आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
10 सितंबर को ऐतिहासिक बंद होगा. आम लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखेगा. नौ सितंबर को बंद की पूर्व संध्या पर प्रखंड, पंचायत व जिला स्तर पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बंद की सफलता को लेकर मोर्चा, संगठनों, विभागों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक हो रही है. जनसंपर्क अभियान भी चल रहा है.
नेताओं को दी गयी जिलावार जवाबदेही
रांची : बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेताओं को जिलावार जवाबदेही दी है़ प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के निर्देश पर जवाबदेही दी गयी है़
जमशेदपुर में रवींद्र झा, रांची में सुबोधकांत सहाय, गुमला में डाॅ रामेश्वर उरांव, सिमडेगा में गीताश्री उरांव, लोहरदगा में सुखदेव भगत, पलामू में आभा सिन्हा, गढ़वा में कामेश्वर बैठा, चतरा में भीम कुमार, हजारीबाग में मनोज यादव, कोडरमा में तिलकधारी सिंह, गिरिडीह में डॉ सरफराज अहमद, धनबाद में राजेंद्र प्रसाद सिंह, बोकारो में ओपी लाल, जामताड़ा में डाॅ इरफान अंसारी, दुमका में बादल पत्रलेख, गोड्डा में फुरकान अंसारी, पाकुड़ में आलमगीर आलम, चाईबासा में डीएन चाम्पिया, खूंटी में डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू, रामगढ़ में जवाहर लाल सिन्हा, साहेबगंज में डाॅ सुशील मरांडी को जवाबदेही दी गयी है़
सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी धारा 144
प्रखंडों में बैठक कर बनायी रणनीति
महिला कांग्रेस ने पीएम का पुतला जलाया
रांची : पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में रांची महानगर महिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. अलबर्ट एक्का चौक पर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व विनीता पाठक ने किया. मौके पर अनिता सिन्हा, खुशबू सिंह, ममता देवी, संगीता टोप्पो, शालिनी देवी समेत अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
बंद को लेकर मांगा जायेगा सहयोग
रांची : बंद की सफलता को लेकर रांची ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता सुरेश बैठा की ने की. तय किया गया कि व्यावसायिक संगठनों, चेंबर, दुकानदारों, टेंपो मालिक, बस आॅनर एसोसिएशन के साथ सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों से बंद को सफल बनाने में सहयोग मांगा जायेगा. बैठक का संचालन जितेंद्र कुमार त्रिवेदी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन गुलजार ने किया.
कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश युवा कांग्रेस का रिक्शा मार्च
रांची : पेट्रोल व डीजल एवं गैस के कीमत में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय तक रिक्शा मार्च किया. यह मार्च अध्यक्ष कुमार गौरव की अगुवाई में प्रतिकात्मक स्वरूप रिक्शा मार्च निकाला गया. मार्च दिन के1 बजे माेरहाबादी स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से उपायुक्त कार्यालय तक गया.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. युवक कांग्रेस ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि चौपट हुए देश की अर्थव्यवस्था पर और बोझ न डालें. जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाये. नेताओं ने कहा कि पिछले चार वर्षों में सरकार ने सिर्फ पेट्रोल व डीजल के टैक्स से 11 लाख करोड़ रुपये जनता के जेब से निकाला है. यूपीए के शासन में सिलिंडर की कीमत 414 रूपये था जो आज बढ़कर 754 रुपये हो गया है.
मार्च में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मो इमरान अली, श्वेता सिंह, देव शर्मा, पारितोष सिंह, अभिनव सिद्धार्थ, राजेश सिन्हा सन्नी, रियाजुल अंसारी, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, कुलदीप कुमार रवि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें