<p>चढ़ते और डूबते सूरज की मद्धम रोशनी आस-पास मौजूद हर चीज़ को खूबसूरत बना देती है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ग्रेट डू ट्वा ने दिन चढ़ने और ढलने के वक्त जानवरों की कुछ ऐसी ही मनमोहक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.</p><p>ग्रेट ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए दक्षिणी और पूर्वी अफ्रीका के जंगलों को चुना. </p><p>शेर, जिराफ, फ्लेमिंगोस, हाथी, तेंदुए, गैंडा और ज़ेब्रा समेत कई जानवर हल्की नारंगी रोशनी में किसी छाया की तरह नज़र आ रहे हैं. </p><p>अलग-अलग एंगल से ली गई ये तस्वीरें रंगों से सजी किसी अल्हदा पेंटिंग सी दिख रही हैं. </p><p>ये तस्वीरें डस्क टू डॉन सीरीज़ का हिस्सा हैं. इन्हें बोत्सवाना, ज़िम्बाब्वे, नामीबिया, तंज़ानिया, कीनिया और जाम्बिया में उतारा गया है. </p><p>ग्रेट डू ट्वा ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, "जंगल की हर चीज़ में विविधता, रहस्य और चौंकाने वाली बात होती है. मैं लोगों को यहीं दिखाना चाहता था." </p><p>ग्रेग कम रोशनी में खूबसूरत तस्वीरें खींचने के लिए जाने जाते हैं. परफेक्ट टाइमिंग के लिए वो घंटों इतज़ार करते हैं. </p><p>2013 में ग्रेग ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया था. उन्हें ये पुरस्कार हाथियों की खूबसूरत तस्वीरों के लिए दिया गया था. </p><p>इस सिरीज़ की दो तस्वीरें बेहद ड्रामेटिक थीं, उनमें एक अफ्रीकी बारहसिंघा आग से बचकर भागता हुआ देखा जा सकता है. </p><p>उन्होंने कहा, "पहले हमने देखा की एक बारहसिंघा आग में फंसा है, वो वहां से भाग नहीं पा रहा था. जब हम पास गए तो देखा कि उसका एक पैर टूटा हुआ था, जिसकी वजह से वो भाग नहीं पा रहा था." </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
सूरज की मद्धम रोशनी में परछाई
<p>चढ़ते और डूबते सूरज की मद्धम रोशनी आस-पास मौजूद हर चीज़ को खूबसूरत बना देती है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ग्रेट डू ट्वा ने दिन चढ़ने और ढलने के वक्त जानवरों की कुछ ऐसी ही मनमोहक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.</p><p>ग्रेट ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए दक्षिणी और पूर्वी अफ्रीका के जंगलों को चुना. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement