19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

तेनुघाट/फुसरो : बेरमो थानांतर्गत चपरी के निकट 24 अगस्त को ट्रक चालक से लूटपाट में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटे गये मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त अमित कुमार झा, पवन कुमार चौहान, विशाल कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार साव को गिरफ्तार किया है जबकि […]

तेनुघाट/फुसरो : बेरमो थानांतर्गत चपरी के निकट 24 अगस्त को ट्रक चालक से लूटपाट में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटे गये मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घटना में संलिप्त अमित कुमार झा, पवन कुमार चौहान, विशाल कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार साव को गिरफ्तार किया है जबकि एक अपराधी आकाश रविदास फरार है. आकाश फुसरो के पूर्व नप अध्यक्ष नीलकंठ रविदास का पुत्र है. यह जानकारी बेरमो के एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट ने शुक्रवार को अनुमंडलीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.
कार भाड़ा के लिए किया वारदात : विदित हो कि गत 24 अगस्त को बेरमो थाना अंतर्गत चपरी चढ़ाई के पास एक 12 चक्का ट्रक (यूपी 21 बीएन- 8410) के ड्राइवर के साथ मारपीट कर 45 हजार रुपया और एक सैमसंग मोबाइल अपराधियों ने लूट लिया था. घटना के बाद भुक्तभोगी ट्रक चालक गुलाम जिलानी ने बेरमो थाना में मामला दर्ज कराया था.
प्रेस वार्ता में श्री जाट ने बताया कि चारों अपराधियों का कोई अापराधिक इतिहास नहीं है. चारों ने अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि औरंगाबाद से फुसरो आने के बाद उनके पास कार भाड़ा नहीं था. इसलिए सभी ने योजना बना कर गाड़ी लूटने का निर्णय लिया. छापेमारी दल में बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक केके साहू एवं सअनि अनंत कुमार सिंह शामिल थे.
इधर, फुसरो प्रतिनिधि के अनुसार बेरमो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि चारों अपराधियों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया. चारों युवक फुसरो सिंह नगर के बताये जाते हैं जबकि फरार आकाश रविदास रेलवे गेट का रहने वाला है. कहा कि इन सभी युवकों ने रिवॉल्वर की नोक पर लूट को अंजाम दिया था. वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार थे. इस संबंध में बेरमो थाना में कांड संख्या 120/18, भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी को तेनुघाट जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें