13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : हिम्मत को फिर से छह दिनों की रिमांड पर भेजा

सिलीगुड़ी : भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार सिलीगुड़ी के हैवीवेट तृणमूल नेता जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को अदालत ने फिर से 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं उसके शागिर्द परिमल साहा उर्फ खोकन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर हिम्मत के पुराने सागिर्द […]

सिलीगुड़ी : भूमाफिया के आरोप में गिरफ्तार सिलीगुड़ी के हैवीवेट तृणमूल नेता जयप्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को अदालत ने फिर से 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं उसके शागिर्द परिमल साहा उर्फ खोकन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर हिम्मत के पुराने सागिर्द परिमल साहा उर्फ खोकन को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण में हिम्मत का साथ देने के आरोप में प्रधान नगर थाना पुलिस ने बीते 22 अगस्त परिमल साहा को गिरफ्तार किया. 23 अगस्त को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया. पुलिस व सरकारी पक्ष की दलील के आधार पर अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर 8 दिन के रिमांड का निर्देश दिया.
31 अगस्त को फिर से पेशी में अदालत ने परिमल साहा को 6 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. गुरूवार परिमल साहा को हिम्मत के साथ अदालत में फिर से पेश किया गया. इसबीच,जमीन की हेराफेरी का एक और नया मामला सामने आने से हिम्मत खेमे में खलबली और तेज हो गयी है. हिम्मत के रिमांड की मियाद लगातार बढ़ने से उसके अन्य शागिर्दों का गला भी सूखने लगा है. इस नये मामले में भी हिम्मत के ही साथियों का नाम भी सामने आ रहा है.
बीते 4 अगस्त की शाम हिम्मत को प्रधान नगर थाना पुलिस ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व उसपर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हिम्मत के खिलाफ जमीन हेराफेरी से जुड़े मामलों को टटोल रही है. धूल पड़ी उन सब फाइलों को खंगाला जा रहा है जिसका संबंध तृणमूल नेता हिम्मत से है. इसी क्रम में प्रधान नगर थाना अंतर्गत एक और जमीन की हेराफेरी का मामला सामने आया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंपासारी इलाके में एक प्लॉट की डील एक नेपाली भाषी महिला के साथ हुयी थी. कुछ विवाद सामने आने की वजह से उस महिला ने डील रद्द कर दी. जबकि वह महिला कुछ रकम पहले ही अदा कर चुकी थी. डील रद्द होने पर महिला ने पहले वापस मांगे. भूमाफिया से जुड़े लोगों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर महिला ने प्रधान नगर थाने में कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसी मामले को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेम अदालत के सामने रखकर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने हिम्मत की रिमांड मांगी. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एसीजेएम मनाली सामंत की अदालत ने हिम्मत को 6 दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया. इस नये मामले में हिम्मत के शागिर्द देवीडांगा निवासी अजय झा, प्रसेनजीत घोष सहित कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आया है.
इधर, बचाव पक्ष के वकील संजय साहा ने बताया कि गुरूवार को जिस मामले में माननीय अदालत ने उनके मुवक्किल जयप्रकाश चौहान को 6 दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंपा है, उस मामले से उनके मुवक्किल का कुछ लेना-देना ही नहीं है. बल्कि प्रधान नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी 253/18 में हिम्मत का नाम तक नहीं है.
बल्कि शिकायतकर्ता उस नेपाली भाषी महिला के साथ जमीन की डील अजय झा व प्रसेनजीत घोष ने की थी.किसी बड़ी साजिश के तहत उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है. उपर से पुलिस हर पेशी में एक नया मामला लेकर अदालत में हाजिर हो जाती है.
श्री साहा ने आगे बताया कि चंपासारी से सटे उत्तर पलास स्थित एक आश्रम की दस एकड़ जमीन में फर्जीवाड़ा व सराकरी कागजात में हेराफेरी के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया विभाग ने पूछताछ के लिए हिम्मत को पूरे दस दिन रिमांड पर रखा लेकिन एक भी सबूत नहीं जुटा पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें