22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद के दौरान बिहार में 34 गिरफ्तार, सांसद पप्पू यादव एवं जदयू विधायक श्याम रजक पर हमला

पटना : अनुसूचित जाति/जनजाति कानून पर उच्चतम न्यायालय का फैसला केंद्र सरकार द्वारा पलटे जाने के विरोध में गुरुवार को भारत बंद के दौरान जहां बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले में मधेपुरा से सांसद एवं जनअधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा राज्य में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक श्याम रजक […]

पटना : अनुसूचित जाति/जनजाति कानून पर उच्चतम न्यायालय का फैसला केंद्र सरकार द्वारा पलटे जाने के विरोध में गुरुवार को भारत बंद के दौरान जहां बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिले में मधेपुरा से सांसद एवं जनअधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा राज्य में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक श्याम रजक पर हमला हुआ, वहीं पुलिस ने में 34 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सदर अंतर्गत खबडा के पास बंद समर्थकों ने वहां से पप्पूयादव की गाड़ी के गुजरने का विरोध किया. इसी दौरान बंद समर्थकों और पप्पू के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई. मधुबनी जा रहे पप्‍पू यादव ने रोते हुए पत्रकारों से कहा कि बंद समर्थकों के भेष में अपराधियों ने आज उन पर जानलेवा हमला किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘‘अगर मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो वे लोग मेरी हत्या कर देते.”

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंद समर्थकों ने बेगूसराय जिले के लाखो थाना अंतर्गत इनियार ढाला के पास से गुजर रहे विधायक श्याम रजक की गाड़ी पर पथराव किया, जिसमें उन्हें साधारण चोट आयी और उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जदयू विधायक का इलाज बलिया थाने में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा किया गया. श्याम रजक जो कि बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष हैं, अपनी समिति के साथ अध्ययन यात्रा पर बेगूसराय से खगड़िया जिला जा रहे थे. उन्होंने कहा कि इस हमले में उनके अंगरक्षक और वाहन चालक को भी चोट आयी है. श्यामरजक ने इस हमले को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए इस मामले में बलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र में बंद समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव किए जाने से अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: जख्मी हो गये जिनका स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. बिहार की राजधानी पटना में बंद समर्थकों ने शहर के व्यस्ततम डाक बंगला चौराहे के साथ वीरचंद पटेल रोड स्थित भाजपा और जदयू के प्रदेश मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने जिस दल को वोट दिया, उसने उनके साथ धोखा किया.

बंद समर्थकों ने पटना के साथ वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, भोजपुर, सीवान, बक्सर, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और भागलपुर में कई स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित किया.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बंद समर्थकों ने दरभंगा और लहेरियासराय के बीच, मोहिनी मोण्डस्ल हाल्ट, धांग, ओलापुर-ईमली, सहरसा और बैजनाथपुर के बीच, बापूधाम मोतिहारी और जीवधारा के बीच, मुजफ्फरपुर और कपरपुरा के बीच, मधुबनी में, मुजफ्फरपुर और जब्बाफसहनी के बीच, सासाराम के पास, कुमाहूं, अनुग्रह नारायण रोड, नवीनगर रोड, बरकुर और पीरो के बीच, सी‍हो, रामदयालू नगर और तुर्की के बीच, रामदयालू नगर स्टेशन पर, लाखो, बेगूसराय, तिलरथ और बेगूसराय, किउल-जमालपुर के बीच, राजेन्द्रबनगर, मोकामा, बाढ़, दानापुर, करोटा-पटरी हाल्ट, सिरारी और करोटा पटरी के बीच, शेखपुरा, काशी चक, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज-तिलैया के बीच, करजरा, शेखपुरा-काशीचक, पावापुरी रोड और नालंदा के बीच, राजगीर और नालंदा बीच विभिन्न ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया. बिहार में आज बंद के दौरान कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के साथ कुल 26 प्राथमिकी दर्ज की गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें