नोएडा : नोएडा में कल रात एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई है. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि अपहर्तओं ने उसकी बेटी को अगवा कर उसे कॉल गर्ल रैकेट चलाने वाले लोगों को बेच दिया है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने बताया कि सेक्टर 8 में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 22 वर्षीय बेटी 31 अगस्त से लापता है . व्यक्ति का आरोप है कि उसकी बेटी को अजय राम नामक व्यक्ति अगवा करके ले गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि अजय राम हाल ही में भंडाफोड़ किये गए कॉल गर्ल रैकेट चलाने वाले गैंग के सरगना डॉक्टर संतोष के क्लीनिक पर काम करता था. पीड़ित का आरोप है कि अजय राम ने ही उसकी बेटी को अगवा कर डॉक्टर संतोष के हवाले किया है. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि एक अगस्त को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो डॉक्टरी व ब्यूटी पार्लर की आड़ में भोली भाली व गरीब किशोरियों को अपने जाल में फंसाता था तथा उन्हें ऐशो आराम की जिंदगी देने का लोभ देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल देता था .