14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पार्किंग से हटाये गये वेंडर दो घंटे बाद ही सजीं दुकानें

पटना : नगर निगम के चारों अंचलों में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल की एक टीम दोपहर में बोरिंग रोड चौराहे के कुमार टावर के समीप पहुंची और पार्किंग में वेंडरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की. वेंडरों ने हल्का विरोध भी किया. लेकिन, विरोध के बावजूद एक-एक वेंडर […]

पटना : नगर निगम के चारों अंचलों में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल की एक टीम दोपहर में बोरिंग रोड चौराहे के कुमार टावर के समीप पहुंची और पार्किंग में वेंडरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की. वेंडरों ने हल्का विरोध भी किया. लेकिन, विरोध के बावजूद एक-एक वेंडर को पार्किंग से हटा दिया गया. हालांकि, दो घंटे बाद ही दुबारा वेंडर पार्किंग में आ गये और अपनी-अपनी दुकानें सजा दीं. अतिक्रमण हटाने के दौरान जितेंद्र कुमार, वंशलाल पंजियार, विजय कुमार व संतोष कुमार आदि वेंडरों का कहना था कि निगम व जिला प्रशासन ने वेंडर जोन घोषित किया है और अभियान के दौरान हटाया नहीं. वेंडर जोन होने की वजह से 16 अगस्त से हम वार्ड पार्षद व सफाई निरीक्षक को पैसे नहीं दे रहे हैं. इसलिए हमारी दुकानें उजाड़ी जा रही हैं.
50 कच्चे-पक्के घरों के तोड़े गये अवैध हिस्से : नूतन राजधानी अंचल की दूसरी टीम ने दीघा इलाके में अभियान चलाया. दीघा मेन रोड के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस रोड से नहर तक कार्रवाई की गयी. इस दौरान 50 से अधिक पक्के-कच्चे मकानों के अवैध हिस्साें को ध्वस्त किया गया.
इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ने सड़क पर अतिक्रमण कर सीढ़ी बना रखी थी. इस अवैध हिस्से को ध्वस्त किया गया. वहीं, पोल्सन रोड के समीप पेट्रोल पंप है. पेट्रोल पंप के संचालक ने सड़क अतिक्रमण कर उस पर बाउंड्री बना ली थी. इस बाउंड्री को भी ध्वस्त
कर दिया गया.
एक दिन की मोहलत देकर लौटी निगम की टीम
आर ब्लॉक रोड नंबर-एक में 25-30 झुग्गी-झोपड़ियां हैं, जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनायी गयी हैं. इन अतिक्रमणकारियों की झुग्गी-झोंपड़यों को ध्वस्त करने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार व सीओ दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन, अतिक्रमणकारियों की गुहार पर प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि गुरुवार की शाम तक झोंपड़ियां खाली कर दें.
न्यू बाइपास सर्विस लेन से हटाया गया अतिक्रमण : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने दो टीमें निकलीं. जीरो माइल से ट्रांसपोर्ट नगर तक और दूसरी टीम मीठापुर बस स्टैंड मोड़ से 90 फुट सड़क तक अभियान चलाया.
शाहगंज इलाके में ध्वस्त किये गये अवैध हिस्से : शाहगंज से शनीचरा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों के अवैध हिस्से ध्वस्त हुए. 5.03 लाख रुपये जुर्माने में वसूले गये.
सड़कों से शिफ्ट होंगे बिजली के पोल व ट्रांसफॉर्मर
पटना : बुधवार को डीएम कुमार रवि ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक में पेसू जीएम को सख्त निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाये सड़कों से शीघ्र बिजली पोल व ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. वहीं, डीएम ने भारत संचार निगम लि. के जीएम को निर्देश दिया कि जर्जर टेलीफोन के पोल तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें