Advertisement
कूचबिहार का माजिद अंसारी हत्याकांड, तीन आरोपी पुणे से गिरफ्तार
कूचबिहार : छात्र नेता माजिद अंसारी हत्याकांड के आरोपियों में शामिल सायन हक उर्फ लोटस, नवाब हिदायतुल्ला, संजीत सहनी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है. बंगाल पुलिस ने पुणे के चतुरसिंह पुलिस थाने की मदद से बुधवार को शाम करीब 7.30 बजे यह गिरफ्तारी की. गिरफ्तार आरोपियों को शिवाजीनगर फास्ट ट्रैक कोर्ट […]
कूचबिहार : छात्र नेता माजिद अंसारी हत्याकांड के आरोपियों में शामिल सायन हक उर्फ लोटस, नवाब हिदायतुल्ला, संजीत सहनी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया है. बंगाल पुलिस ने पुणे के चतुरसिंह पुलिस थाने की मदद से बुधवार को शाम करीब 7.30 बजे यह गिरफ्तारी की. गिरफ्तार आरोपियों को शिवाजीनगर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड मांगी गयी है. कूचबिहार लाये जाने के बाद आरोपियों को कूचबिहार जिला अदालत में पेश किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, यहां पेशी के बाद पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अपनी रिमांड में मांगेगी.
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को कूचबिहार कॉलेज के छात्र व टीएमसीपी नेता माजिद अंसारी को दिनदहाड़े गोली मारी गयी थी. 25 जुलाई को सिलीगुड़ी के एक नर्सिंगहोम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
इसके बाद पूरे कूचबिहार में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर आन्दोलन शुरू हुआ था. दबाव में आकर पुलिस ने मुख्य आरोपी तृणमूल नेता मुन्ना खान व जनिरुल हक को गिरफ्तार किया. लेकिन घटना के अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. माजिद के परिवारवालों ने देवाशीष बर्मन, लोटस, नवाब, संजीत सहित कई लोगों को नामजद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement