19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राफेल सौदे को वायुसेना का समर्थन, कहा -भारत को अभूतपूर्व युद्धक क्षमता मिलेगी

नयी दिल्ली : राफेल से जुड़े 58,000 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर विवाद के बीच वायुसेना ने बुधवार को कहा कि यह एक बेहतरीन विमान है जो भारत को अभूतपूर्व युद्धक क्षमता प्रदान करेगा. वायुसेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) एयर मार्शल एसबी देव ने यह भी कहा कि राफेल सौदे […]

नयी दिल्ली : राफेल से जुड़े 58,000 करोड़ रुपये के सौदे को लेकर विवाद के बीच वायुसेना ने बुधवार को कहा कि यह एक बेहतरीन विमान है जो भारत को अभूतपूर्व युद्धक क्षमता प्रदान करेगा.

वायुसेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ) एयर मार्शल एसबी देव ने यह भी कहा कि राफेल सौदे की आलोचना करनेवाले लोगों को निर्धारित मानदंडों और खरीद प्रक्रिया को समझना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘राफेल एक बेहतरीन विमान है. यह काफी सक्षम विमान है और हम इसे उड़ाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राफेल से जुड़े विवाद के बारे में उनसे एक कार्यक्रम से इतर सवाल किय गया था. एयर मार्शल ने कहा कि राफेल विमान से भारत को इस क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अभूतपूर्व बढ़त प्राप्त होगी.

भारत ने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 58,000 करोड़ रुपये की लागत से सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ अंतर-सरकारी समझौता किया था. इन विमानों की आपूर्ति सितंबर 2019 से शुरू होनेवाली है. कांग्रेस ने इस सौदे को लेकर कई सवाल उठाये हैं जिनमें विमान की कीमतें शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें