22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूल रहे थे रंगदारी, दो युवक पकड़ाये

केटीएम बाइक सवारों द्वारा रंगदारी वसूली के मामले में एफआइआर देवघर : वीआइपी चौक के समीप जसीडीह आने-जाने वाले ऑटो रोककर केटीएम बाइक सवार युवकों द्वारा रंगदारी वसूली मामले में एएसआइ एसके वाजपेयी की शिकायत पर नगर थाने में रंगदारी का एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी कुंदन कुमार […]

केटीएम बाइक सवारों द्वारा रंगदारी वसूली के मामले में एफआइआर

देवघर : वीआइपी चौक के समीप जसीडीह आने-जाने वाले ऑटो रोककर केटीएम बाइक सवार युवकों द्वारा रंगदारी वसूली मामले में एएसआइ एसके वाजपेयी की शिकायत पर नगर थाने में रंगदारी का एफआइआर दर्ज किया गया. मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी कुंदन कुमार यादव सहित पुरनदाहा के आयुष उर्फ उत्कर्ष व उनलोगों के एक अन्य साथियों को आरोपित बनाया गया. मामले में जिक्र है कि रविवार रात में सूचना मिली कि वीआइपी चौक पर दो-तीन लड़के देवघर-जसीडीह जाने वाली ऑटो रोककर रंगदारी वसूल रहा है. वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे, किंतु एक पकड़ा गया. पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम कुंदन बताया. भागे हुए एक साथी का नाम आयुष उर्फ उत्कर्ष बताया, जबकि दूसरे का नाम-पता नहीं बता सका.
इसी बीच टेंपू वाला तो चला गया, किंतु वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि उक्त युवक पिस्तौल का भय दिखा कर टेंपू वालों से रंगदारी वसूल रहे थे. पुलिस ने कुंदन के पास से बिना नंबर की केटीएम बाइक बरामद की, जिसका वह कागजात नहीं दिखा सका. गिरफ्तार कुंदन को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. वहीं उसके दोनों फरार साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें