Advertisement
गंतोटोक : राफेल समझौता घोटाले पर स्पष्टीकरण दें मोदी : कांग्रेस
जनता को अवगत कराने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचे सिक्किम गंतोटोक : फ्रांस के साथ भारत सरकार के राफेल (एयरक्राफ्ट) समझौते को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है. राफेल समझौता में करोड़ो रूपये घोटाला होने का आरोप लगाकर अभी देश भर में कांग्रेस की ओर […]
जनता को अवगत कराने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पहुंचे सिक्किम
गंतोटोक : फ्रांस के साथ भारत सरकार के राफेल (एयरक्राफ्ट) समझौते को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है. राफेल समझौता में करोड़ो रूपये घोटाला होने का आरोप लगाकर अभी देश भर में कांग्रेस की ओर से पत्रकार सम्मेलन के जरिये विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिक्किम प्रदेश कांग्रेस के आयोजन में स्थानीय प्रेस क्लब में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और राष्ट्रीय मीडिया पेनलिस्ट जरिता लाइतपालांग ने भाजपा सरकार को घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया.
प्रवक्ता सेरगिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भाजपा का जमकर विरोध करते हुये भारतीय नागरिकों द्वारा भुगतान किये गये रकम का घोटाला करार दिया. उन्होंने कहा कि हम इस भाजपा सरकार के नीति और नियत के बारे में सिक्किम की जनता और लोगों के सामने खुलासा करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा कर भुगतान किया गये रकम से खरीदे गये एयरक्राफ्ट के कागजात क्यों छिपाया गया. इस तरह का कार्य कर भाजपा सरकार देश को धोखा दे रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के चौकीदार नहीं बल्कि हर काम के भागीदार भी हैं. भाजपा सरकार ने किस तरह से जनता को अंधेरे में रखा है. जनता का दिया गया पैसा का लापावाही से घोटाला किया है. यह एयरक्राफ्ट मामले से स्पष्ट हो गया है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के घोटाले की नीति का पर्दाफाश करने के लिए ही सिक्किम आए हैं. उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट घोटाले में 41.205 करोड़ रूपया करदाताओं के पैसों का है.
सरकार की करतूत जनता को पता होना जरूरी है. सिक्किम में कांग्रेस के पुनरूत्थान करने तथा नये सिरे से कार्य करने की जानकारी दी. पत्रकार सम्मेलन में सिक्किम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत बस्नेत व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement