14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने शिक्षकों से कहा – विद्यार्थियों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करें

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की और छात्रों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की और छात्रों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के लिए पुरस्कार पानेवाले शिक्षकों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने शिक्षा की दिशा में समर्पण और उसे अपने जीवन का मंत्र बनाने के लिए शिक्षकों की सराहना की और कहा कि एक अध्यापक अपने पूरे जीवन में अध्यापक रहता है. मोदी ने शिक्षकों से संवाद के दौरान विजेताओं से इस समुदाय को स्कूल के विकास का अभिन्न हिस्सा बनाने को कहा. उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों, खासकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को अपने स्कूलों और उनके आसपास डिजिटल बदलाव लाने की दिशा में काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान विजेताओं ने अपने स्कूलों को उत्कृष्टता केंद्रों में बदलने की अपनी कहानियां साझा कीं. 2017 के पुरस्कार के लिए शिक्षकों को बुधवार को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें