बिहटा : राघोपुर के स्वामी सहजानंद कॉलोनी से शनिवार की रात घर से अचानक गायब हुई 14 वर्षीया छात्रा सुजाता कुमारी को बिहटा पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उत्तर प्रदेश से बरामद कर बिहटा थाने ले आयी है. इधर, लोगों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. बता दें कि शनिवार की देर घर में सोयी छात्रा अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी. लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
जानकारी के मुताबिक, राघोपुर के स्वामी सहजानंद कॉलोनी से शनिवार रात घर से 14 वर्षीया छात्रा सुजाता कुमारी अचानक गायब हो गई. मामले में दानापुर एएसपी मनोज तिवारी ने बताया कि छात्रा को पुलिस ने बरामद कर सकुशल उत्तर प्रदेश से ले आयी है. हालांकि, छात्रा उत्तर प्रदेश कैसे पहुंची, अबतक मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. छात्रा से पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं, बरामद लड़की ने बताया कि एक लड़का उसे अपने साथ ले गया था. वह उसे धमकी दे रहा था कि अगर वह शोर मचायेगी, तो उसके छोटे भाई को जान से मार देगा. लड़का ट्रेन में बैठा कर चलती ट्रेन से कूद गया. बिहर पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के सकलडीहा स्टेशन से बरामद कर बिहटा ले आयी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पूछताछ में नाबालिग छात्रा ने कई बार अपने बयान बदल दिये हैं, जिससे घटना के सही कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद अदालत के निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी.