श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के सोपोर के संगरामा इलाके में हुई. हमले में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाश अभियान शुरू किया गया है.