बर्लिन : बर्लिन में सोमवार को आयोजित हुए एक अंतरराष्ट्रीय सहायता सम्मेलन में लेक चाड के आसपास के देशों को बोको हरम के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए 2.17 अरब यूरो की सहायता राशि देने की घोषणा की गयी. यह जानकारी आयोजकों ने दी. जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने बताया कि सहायता राशि आगामी वर्षों में नाइजीरिया, चाड नाइजर और कैमरून के बीच वितरित की जायेगी जहां जेहादी समूह लेक चाड स्थित अपने अड्डों से लगातार आत्मघाती बम हमले करता है.
बयान में बताया गया कि इसके अलावा 46.7 करोड़ डॉलर की राशि कम ब्याज दर पर ऋण के तौर पर उपलब्ध करायी जायेगी. जर्मनी ने कहा कि वह चाहता है कि संघर्ष रोकने और स्थिरता के लिए क्षेत्र के लिए निर्धारित चार करोड़ यूरो के अलावा क्षेत्र को 2020 तक 10 करोड़ यूरो की अतिरिक्त मानवीय सहायता उपलब्ध करायी जाए.
जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने बताया, ‘यह सम्मेलन दर्शाता है कि जब आप साथ मिलकर काम करते हैं तो क्या किया जाना संभव है.’ पिछले साल सम्मेलन में 67.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर राशि एकत्र की गयी थी.