विरोध करने पर की मारपीट, तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी
Advertisement
व्यवसायी के घर आठ लाख की डकैती
विरोध करने पर की मारपीट, तीन नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी पुलिस ने दो आरोपितों को लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मुर्दाचक गांव में राजू प्रसाद जायसवाल के घर बदमाशों ने डाका डाला. रविवार रात करीब एक बजे डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुस […]
पुलिस ने दो आरोपितों को लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मुर्दाचक गांव में राजू प्रसाद जायसवाल के घर बदमाशों ने डाका डाला. रविवार रात करीब एक बजे डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुस गये, उसके बाद गृहस्वामी के परिवार वालों को बंधक बना तीन लाख कैश व करीब पांच लाख का आभूषण लूट लिया. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया.सभी बदमाश चेहरे पर गमछा लपेटे हुए थे. उनके हाथों में पिस्तौल व घातक हथियार था.
करीब 25 मिनट तक लूटपाट के बाद सभी फरार हो गये. घटना की सूचना पर पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने पहुंच कर छानबीन की. वहीं सोमवार को मुफस्सिल इंस्पेक्टर कमलेश्वर मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात की.इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है. थानाध्यक्ष को विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. इधर गृहस्वामी राजू जायसवाल ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने ग्रामीण राजकुमार महतो, जितेंद्र महतो सहित तीन लोगों को नामजद व 15-20 अज्ञात को आरोपित किया है.
पुलिस आरोपित राज कुमार व जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गृहस्वामी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि परिवार के सभी लोग अपने कमरे में सो रहे थे. करीब एक बजे रात में डेढ़ दर्जन से अधिक बदमाश मेन गेट का दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुस गये. दरवाजा टूटने की आवाज पर नींद खुली तो बदमाशों ने सीने पर बंदूक रख दी. पत्नी पूनम जायसवाल के गले से मंगलसूत्र व अंगूठी निकाल लिया. विरोध करने पर पुत्र अवनीश व पत्नी पूनम के साथ मारपीट की. सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर नकद व आभूषण सहित करीब आठ लाख की संपत्ति लूट फरार हो गये.
व्यवसायी के पट्टीदार व आरोपियों के बीच हुई थी मारपीट : डकैती की घटना को पुलिस संदेहास्पद मान रही है. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी है कि व्यवसायी के पट्टीदार रंभु जायसवाल व डकैती के आरोप में पकड़े गये राज कुमार महतो के बीच जमीन को लेकर रविवार को मारपीट हुई थी. रंभु घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर राजकुमार महतो,लक्ष्मण महतो,अजय महतो सहित अन्य को आरोपित किया है. इंस्पेक्टर कामेश्वर मिश्रा का कहना है कि डकैती की घटना को उस विवाद से भी जोड़ कर अनुसंधान किया जा रहा है.
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में व्यवसायी के दरवाजे के पास कुछ लोगों के इकठ्ठे होने का प्रमाण मिला है,लेकिन घर में घुसते हुए वीडियो फुटेज सीसीटीवी में नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान चल रहा है. जांच में डकैती की घटना सत्य है या फिर जमीन विवाद को लेकर डकैती कांड में विपक्षियों को फंसाने की साजिश रची गयी है, इसका खुलासा होगा. इधर पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि रंभु जायसवाल द्वारा दिये गये आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपराकोठी थाना भेज दिया गया है. पांच हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement