पीरो : पीरो के किराना व्यवसायी प्रमोद कुमार गुप्ता से फोन पर रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर पुत्र के अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपित अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, जिसकी […]
पीरो : पीरो के किराना व्यवसायी प्रमोद कुमार गुप्ता से फोन पर रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर पुत्र के अपहरण तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपित अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, जिसकी तलाश जारी है.
इस मामले में गिरफ्तार जितौरा बाजार निवासी शंभु कुमार व गोलू कुमार मोबाइल फोन दुकानदार बताये जा रहे हैं, जबकि हाटपोखर निवासी अनुराग कुमार व पीरो निवासी सरोज कुमार की रंगदारी मांगने में संलिप्तता बतायी जा रही है. हाटपोखर निवासी अनुराग कुमार व मोबाइल दुकानदार शंभु को पुलिस ने गत शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था, पूछताछ के बाद पूरे मामले का उद्भेदन संभव हो पाया. उक्त मामले के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम में पीरो थानाप्रभारी जनमेजय राय, सिकरहटा थानाप्रभारी धनंजय कुमार पांडेय, एसआई सुरेंद्र शर्मा, दिनेश पासवान आदि शामिल थे.
केवल रंगदारी मांगने के लिए ही करते थे सिम कार्ड का उपयोग : रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किये गये चारों आरोपितों से पूछताछ के बाद जो कहानी सामने आयी है, उसके अनुसार व्यवसायी से रंगदारी मांगने में मुख्य भूमिका निभानेवाला पीरो निवासी सरोज कुमार रिश्ते में पीड़ित व्यवसायी का भतीजा है. पुलिस के अनुसार गत जुलाई माह में ही उक्त सिम कार्ड को एक्टिवेट कराया गया था और उसका उपयोग केवल व्यवसायी प्रमोद कुमार गुप्ता से रंगदारी मांगने और फ्लिपकार्ट से मोबाइल मंगाने के लिए ही किया गया था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अलग- अलग स्थानों से फोन कर व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते और धमकी देने के बाद मोबाइल बंद कर देते थे.