जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में वित्तीय मामले को लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री सतीश सिंह के बीच जबरदस्त तनातनी शुरू हो गयी है. इसी दबाव की वजह से यूनियन की फाइनेंस कमेटी की बैठक टाल दी गयी है. बताया जाता है कि इस बार के फाइनांस कमेटी की बैठक में पांच माह का एकाउंट लाया जाने का प्रस्ताव अध्यक्ष ने महामंत्री के पास भिजवाया था. मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई के एकाउंट के फाइल को महामंत्री ने यह कहते हुए लौटा दिया कि सारे कहां क्या खर्च हुआ है, पहले इसका वाउचर लायें. दो माह का एकाउंट एक साथ पारित होना चाहिए, लेकिन एक साथ पांच माह का एकाउंट लाना अनैतिक है.
इसे नहीं कर सकते हैं. महामंत्री सतीश सिंह ने अध्यक्ष के सचिव एमएन कुमार से कई दस्तावेज मांगा तथा हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इसके बाद फाइनांस कमेटी की बैठक को टाल दिया गया. गौरतलब है कि एमएन कुमार को रिटायरमेंट के बावजूद पांच साल से यूनियन में एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस पत्र को एमएन कुमार ने देने में टाल मटोल किया. इस पर महासचिव ने उक्त कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक कॉशन लेटर भी जारी किया है. अध्यक्ष ने ऐसे पत्र देने पर आपत्ति जतायी. गौरतलब है कि यूनियन ऑफिस में चलने वाली सारी गतिविधियों का कस्टोडियन महासचिव ही होता है.