मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट सोमवार को हैक हो गया. कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है.
इस पोस्ट में नूपूर ने बताया, मेरी बहन कृति सेनन का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है, ये कृति नहीं है. आप इसकी रिपोर्ट करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
हम अकाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं तब तक आप सब सचेत रहें. कृति सेनन की बहन ने पोस्ट कर हैकर पर गुस्सा निकाला है.
वहीं, कृति सेनन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. कृपया कोई प्रतिक्रिया ना दें. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी की उनका अकाउंट फिर से ठीक हो गया है, जिसके लिए उन्होंने अपने कुछ दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.
कृति सेनन के फिल्मी मोरचे की बात करें, तो वह अपनी आगामी फिल्म ‘लुका छुपी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आयेंगी.
यही नहीं, वह हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ में ‘आओ कभी हवेली पर’ गाने पर आइटम डांस करती नजर आयी हैं. फिल्म में कृति का परफॉर्मेंस धूम मचा रहा है.