सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल शहर के हयातनगर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर उनकी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सम्भल यमुना प्रसाद ने बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र में यह घटना पांच दिन पहले की है.
एक लड़की ने लड़के को मिलने के लिए मक्के के खेत में बुलाया जहां पर दो-तीन लोगों ने उन्हें देख लिया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना का एक लड़के ने वीडियो बना लिया और कल इनका यह वीडियो वायरल कर दिया.
मामला पुलिस के संज्ञान में आया जिस पर पुलिस ने रविवार को देवेंद्र, गिरिराज और लखी के विरुद्ध मामला दर्ज किया और तीनों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे हैं.