मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने वित्त वर्ष 2017-18 में 8.46 टन सोने की खरीद की. करीब नौ साल बाद केंद्रीय बैंक ने सोना खरीदा है. आरबीआइ की 2017-18 की वार्षिक रपट के अनुसार, उसके पास 30 जून, 2018 को 566.23 टन सोना था. 30 जून, 2017 को स्वर्ण भंडार 557.77 टन था. एक वर्ष के दौरान सोने के भंडार में 8.46 टन बढ़ोतरी हुई.
आरबीआइ ने इससे पहले नवंबर, 2009 में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन सोना खरीदा था. आरबीआइ ने अपने स्वर्ण भंडार में से 292.30 टन को नोट जारी करने वाले विभाग की संपत्ति दिखाया है. बाकी 273.93 टन सोना बैंकिंग विभाग की संपत्ति है.
बैंकिंग विभाग के सोने का कुल मूल्य 30 जून, 2018 को 11.12% बढ़कर 69,674 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 30 जून, 2017 को यह 62,702 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.