लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाने के राजघाट कोल इलाके में रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला के सिर के पास जमीन पर काफी खून बिखरा हुआ है. सोमवार की सुबह जंगल गए लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. मृतक महिला की पहचान कानीमोह निवासी शिकारी कोड़ा की पुत्री बसंती कुमारी के रूप में की गयी है. वह कजरा थाना क्षेत्र के गौसपुर निवासी उमेश पासवान की पत्नी थी.
लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 25 वर्षीय महिला के पति उमेश पासवान एक आपराधिक मामले में वर्तमान में जेल में बंद हैं. वह संजय साव हत्याकांड का अभियुक्त और रंगदारी के एक मामले में कजरा थाने में नामजद है. उन्होंने बताया कि हत्या का कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की हर पहलू से छानबीन शुरू कर दी है.