वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अनोखा पहन सकने योग्य उपकरण विकसित किया है, जो चहलकदमी या जॉगिंग के दौरान हाथ की गतिविधि से ऊर्जा पैदा कर सकता है. एक अध्ययन के मुताबिक, कलाई घड़ी के आकार का यह उपकरण निजी स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को चला सकने के लिए पर्याप्त ऊर्जा पैदा करता है.
अमेरिका की पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुजान ट्रोलियर मैककिंस्त्री ने कहा, ‘अनुकूलित सामग्री से हमने जो उपकरण बनाया है, वह किसी भी अन्य उपकरण के मुकाबले पांच से 50 गुणा ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है.’
शोधकर्ताओं ने कहा कि ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ में शामिल किये जाने वाले उन लाखों उपकरणों को ऊर्जा देने के लिए दूसरे माध्यमों से ऊर्जा एकत्रित करने वाले उपकरणों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गयी है.
उन्होंने कहा कि फिर से चार्ज हो सकने वाले बैटरी या सुपरकैपिसिटर को लगातार ऊर्जा उपलब्ध कराकर ये उपकरण बैटरी बदलने में आने वाली श्रम लागत को कम कर सकता है और इससे लैंडफिल से उन बैटरी को बाहर रखने में भी मदद मिलेगी, जिन्होंने काम करना बंद कर दिया है. यह शोध एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.