22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : डूबे युवक के साथियों पर हत्या की प्राथमिकी

छोटे भाई हिमांशु ने कहा- दोनों ने मारा था धक्का धनबाद : डॉक्टर्स कॉलोनी, जगजीवन नगर निवासी श्रवण राय के 17 वर्षीय पुत्र दीपांशु राय की तालाब में डूब कर हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के वक्त साथ रहे छोटे भाई हिमांशु ने तालाब में नहाने […]

छोटे भाई हिमांशु ने कहा- दोनों ने मारा था धक्का
धनबाद : डॉक्टर्स कॉलोनी, जगजीवन नगर निवासी श्रवण राय के 17 वर्षीय पुत्र दीपांशु राय की तालाब में डूब कर हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
घटना के वक्त साथ रहे छोटे भाई हिमांशु ने तालाब में नहाने गये दो दोस्तों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. हिमांशु का कहना है कि रामजीत व विशाल ने दीपांशु उर्फ पीलू को धक्का देकर तालाब में डुबा दिया. उसे तैरना नहीं आता था. उसके बाद भी उसे जबरदस्ती गहराई में ले जाया गया.
पुलिस ने इस बाबत दोनों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि दोनों घर से फरार हैं. विशाल जगजीवन नगर और रामजीत नूतनडीह में रहता है. शनिवार की अपराह्न तीन बजे के करीब चारों लड़के दामोदरपुर के मांझी तालाब में नहाने गये थे. दीपांसु की तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें