डोभी : प्रखंड की खरांटी पंचायत के बरिया गांव के दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. बताया जाता है कि गांव के ही तीन लड़कों के साथ दोनों युवक पिकनिक मनाने मौला नगर गांव स्थित द्वारपाल तालाब के पास गये थे.
नहाने के दौरान दोनों युवक पानी में डूब गये जहां उनकी मौत हो गयी. तालाब में नहाने के लिए पांच लड़के गये थे. तालाब के बाहर मौजूद एक लड़के ने देखा कि चारों पानी में डूबने लगे हैं, तो किसी तरह गमछा फेंक कर दो युवक को तालाब से बाहर निकाला.
शेष दो युवक तालाब में डूब गये. मृत युवक की पहचान बाराचटृी थाना क्षेत्र के बरिया के रहनेवाले अनिल सिंह के 17 वर्षीय बेटे आशीष कुमार उर्फ छोटू व शिवरत यादव के 17 वर्षीय बेटे अरविंद कुमार यादव के रूप में की गयी है. अानन-फानन में बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जहां बाद में बड़ी संख्या में आये आसपास के लोगों ने किसी तरह डूबे हुए बच्चों को बाहर निकाला.
दोनों को डोभी पीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया. मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव पीएचसी पहुंच कर बच्चों के बारे में जानकारी ली.