Advertisement
रांची : रात 10 बजे तक ही खुली रहेगी रिम्स की लाइब्रेरी
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की लाइब्रेरी अब रात 10 बजे तक ही खुली रहेगी. रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करने जा रहा है. यह निर्णय सुरक्षा व लाइब्रेरी के कर्मचारियों की कमी काे देखते हुए लिया गया है. प्रबंधन को एेसा लगता है कि लाइब्रेरी खुले रहने के […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की लाइब्रेरी अब रात 10 बजे तक ही खुली रहेगी. रिम्स प्रबंधन शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी करने जा रहा है. यह निर्णय सुरक्षा व लाइब्रेरी के कर्मचारियों की कमी काे देखते हुए लिया गया है. प्रबंधन को एेसा लगता है कि लाइब्रेरी खुले रहने के कारण छात्राएं भी रात में पढ़ाई करने के लिए आती हैं, जो सुरक्षित नहीं है. एेसे में छात्राओं की सुरक्षा बड़ा कारण माना जा रहा है.
रिम्स की लाइब्रेरी फिलहाल रात भर खुली रहती है, लेकिन वहां कर्मचारी की तैनाती नहीं रहती है. छात्राएं अपनी किताब लाकर हॉल में पढ़ती हैं. इसलिए लाइब्रेरी कमेटी ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि जब विद्यार्थी अपनी किताब से ही पढ़ते हैं, ताे अपने कमरे में ही पढ़ें. सूत्राें की मानें तो लाइब्रेरी खुली रहने के कारण वहां सुरक्षा कर्मियाें की भी ड्यूटी लगानी पड़ती है. एक सुरक्षा कर्मी वहां के लिए पर्याप्त नहीं है.
सुरक्षा व लाइब्रेरी कर्मचारियाें की कमी के कारण रात 10 बजे तक ही लाइब्रेरी खोले जाने का निर्णय लेने पर विचार किया जा रहा है. लाइब्रेरी कमेटी ने एेसा आग्रह किया है.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement