21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद 8 दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना, करेंगे साइप्रस, बुल्गारिया व चेक गणतंत्र की यात्रा

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 से 9 सितंबर के बीच साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणतंत्र की यात्रा करेंगे. इसके लिए राष्‍ट्रपति रविवार को रवाना हो गये. इस दौरान वह इन तीनों यूरोपीय देशों के नेतृत्व से बातचीत करेंगे ताकि संबंधों को मजबूती दी जा सके, विशेषकर आर्थिक क्षेत्रों में. कोविंद तीन देशों की […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 से 9 सितंबर के बीच साइप्रस, बुल्गारिया और चेक गणतंत्र की यात्रा करेंगे. इसके लिए राष्‍ट्रपति रविवार को रवाना हो गये. इस दौरान वह इन तीनों यूरोपीय देशों के नेतृत्व से बातचीत करेंगे ताकि संबंधों को मजबूती दी जा सके, विशेषकर आर्थिक क्षेत्रों में. कोविंद तीन देशों की यात्रा का प्रारंभ साइप्रस से करेंगे. वह साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एन एनास्टासिएड्स के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिसमें द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने का मुद्दा शामिल है.

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रूचि घनश्याम ने यह जानकारी दी. कोविंद 2-4 सितंबर को अपनी साइप्रस यात्रा में उस देश की प्रतिनिधि सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वह साइप्रस विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वह 4-6 सितंबर तक बुल्गारिया की यात्रा करेंगे. घनश्याम ने बताया कि 2003 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के दौरे के बाद भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली बुल्गारिया यात्रा है.

उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद सोफिया विश्वविद्यालय में छात्रों को ‘शिक्षा बदलाव का माध्यम और साझा उत्तरदायित्व’ विषय पर संबोधित करेंगे. घनश्याम ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान भारत-बुल्गारिया व्यापार मंच की बैठ होगी जिसमें कारोबार जगत के करीब 250 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. इस यात्रा के दौरान कोविंद बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

यात्रा के तीसरे चरण में राष्ट्रपति कोविंद चेक गणराज्य जायेंगे और वहां के राष्ट्रपति मिलो जेमन और प्रधानमंत्री अंद्रेज बाबीस तथा चेंबर ऑफ डेप्यूटीज के अध्यक्ष रादेक वोंड्रासेक से मुलाकात करेंगे. घनश्याम ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद व्यापार मंच की बैठक में भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के लिए 60 से अधिक भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि वहां जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में करीब इतनी ही चेक कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति प्राग के चार्ल्स विश्वविद्यालय में भारतीयविदों के साथ भी परिसंवाद करेंगे. इस विश्वविद्यालय में 1850 से ही एक संस्कृत पीठ है. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक गहलोत ने कहा, ‘वह इन तीनों देशों में काफी समृद्ध और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर उत्सुक हैं. तीनों देशों में होने वाली बातचीत एवं विचार विमर्श में व्यापार एक प्रमुख मुद्दा होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें