Advertisement
पालीगंज में हत्या के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
पालीगंज : शुक्रवार की देर रात डिहपाली गांव निवासी डाक विभाग के अभिकर्ता राकेश वर्मा की हत्या के लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक बुलेट (गोली का ऊपरी हिस्सा) बरामद किया . घटनास्थल के सौ मीटर की […]
पालीगंज : शुक्रवार की देर रात डिहपाली गांव निवासी डाक विभाग के अभिकर्ता राकेश वर्मा की हत्या के लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक बुलेट (गोली का ऊपरी हिस्सा) बरामद किया .
घटनास्थल के सौ मीटर की दूरी पर एक लावारिस बाइक भी जब्त कर थाने लायी. वहीं, शनिवार की सुबह घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर घटनास्थल पर एसएसपी मनु महाराज को बुलाने की मांग करते हुए पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर स्थानीय अब्दुल कलाम चौक के पास सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. इस कारण सुबह सात बजे से दस बजे जाम रहा. घटना की सूचना के बाद डीएसपी मनोज पांडे और इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार सिंह पुलिस दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे. लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आक्रोशित लोगों को अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
डीएसपी मनोज पांडे ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. उसके बाद शव को हटवा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, बीडीओ ने 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को पीड़ित परिजनों को प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement