कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल परिसर में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में सफाई कर्मी उसके पीछे के हिस्से सेकूड़ा कचरा उठा रहे थें. उसी क्रम में उन्हें मानव शरीर के अवशेष की तरह कंकाल दिखायी दिया.
सफाई कर्मी कंकाल देख स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वहां मौके पर भीड़ जुट गयी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू पहुंचे व सफाई कर्मचारी की मद्द से कंकाल को कचरे के ढेर से बाहर निकाला. पुलिस कंकाल को थाने लायी.
इस संदर्भ में एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि एक कंकाल रूपी हड्डी का ढांचा बरामद हुआ है. यह कंकाल इंसान का है या फिर किसी पशु का यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि ये ढांचा मानव का है या फिर पशु का. कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा.