17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कर्मियों की इच्छा के विरुद्ध नहीं कटेगा वेतन : सीसीएल

रांची : सीसीएल मुख्यालय के कर्मियों के विरोध के बाद निदेशक कार्मिक ने आश्वासन दिया है कि केरल बाढ़ पीड़ित राहत कोष में एक-एक दिन का वेतन देने की बाध्यता नहीं होगी. जो कर्मी सहयोग करने चाहेंगे, उनका ही पैसा काटा जायेगा. इसके लिए ऑप्शन दिया जायेगा. सीसीएल की संयुक्त सलाहकार समिति ने केरल बाढ़ […]

रांची : सीसीएल मुख्यालय के कर्मियों के विरोध के बाद निदेशक कार्मिक ने आश्वासन दिया है कि केरल बाढ़ पीड़ित राहत कोष में एक-एक दिन का वेतन देने की बाध्यता नहीं होगी. जो कर्मी सहयोग करने चाहेंगे, उनका ही पैसा काटा जायेगा. इसके लिए ऑप्शन दिया जायेगा.
सीसीएल की संयुक्त सलाहकार समिति ने केरल बाढ़ पीड़ित राहत कोष में एक-एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया था. शनिवार को इसका विरोध करते हुए करीब 500 कर्मी मुख्यालय में जमा हो गये. यूनियनों के खिलाफ नारेबाजी की. सभी यूनियन के कार्यालय भी गये.
जहां-जहां यूनियन का कार्यालय खुला था, वहां उनके खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों का कहना था कि यूनियन के नेता अब मजदूर विरोधी समझौता भी करने लगे हैं. कर्मियों ने सेवानिवृत्ति के बाद मिलनेवाली मेडिकल सुविधा के लिए अगले 20 माह तक दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह काटे जाने का विरोध किया. कर्मियों को मनाने के लिए कई बार जीएम स्तर के कई अधिकारी आये, लेकिन कर्मियों ने उनकी बातें नहीं मानी.
बाद में निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कर्मियों की मांग सुनने के बाद आश्वासन दिया कि उनकी इच्छा विरुद्ध कोई काम नहीं होगा. केरल राहत फंड में पैसा देने के लिए ऑप्शन मांगा जायेगा. चालू माह में मेडिकल सुविधा का पैसा नहीं काटा जायेगा. कर्मियों की भावना से कोल इंडिया को अवगत कराया जायेगा. वैसे कर्मी जो केरल राहत कोष में पैसा नहीं देना चाहेंगे पांच सितंबर तक उनका पैसा खाता में वापस कर दिया जायेगा. इससे संबंधित आदेश कंपनी के जीएम ए के मलिक ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें