10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आसरा होम से लापता एक संवासिन मिली

पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में मौजूद आसरा होम से गायब चल रही एक संवासिन को शनिवार को बरामद कर लिया गया है. वह सगुना मोड़ के पास सड़क पर घूम रही थी. बरामद की गयी संवासिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह बोल नहीं सकती है. फिलहाल पुलिस उसकी बेसब्री […]

पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में मौजूद आसरा होम से गायब चल रही एक संवासिन को शनिवार को बरामद कर लिया गया है. वह सगुना मोड़ के पास सड़क पर घूम रही थी.
बरामद की गयी संवासिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह बोल नहीं सकती है. फिलहाल पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही थी. इस दौरान सगुना मोड़ से आसपास के लोगों ने सड़क पर घूम रही महिला को देखकर पुलिस को सूचना दिया. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद किया. पुलिस ने उसे दोबारा आसरा होम में शिफ्ट कर दिया है.
पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है. वहीं दूसरी महिला की तलाश जारी है. गौरतलब है कि बुधवार की रात को ही दो संवासिनें लापता हो गयी थीं. एक के बरामद होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है जबकि दूसरी की तलाश चल रही है.
आसरा होम की सुपरिटेंडेंट से हुई पूछताछ : आसरा होम से दो संवासिनों के लापता होने के मामले में लापरवाही की जांच चल रही है. इस मामले में आसरा होम की सुपरिटेंडेंट डेजी कुमारी पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ किया है. अभी जांच जारी है. अगर लापरवाही की पुष्टि हुई तो डेजी कुमारी पर कार्रवाई हो सकती है.
फिलहाल अभी जांच रिपोर्ट डीएम को नहीं सौंपी गयी है. इधर पटना: राजीव नगर स्थित आसरा होम में रहने वाली एक और संवासिन की शुक्रवार की देर रात्रि में तबीयत बिगड़ गयी. संवासिन को बेचैन देखते हुए प्रशासन की टीम शुक्रवार की रात्रि 1:30 बजे पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है.
मेडिकल टीम का गठन
विशेषज्ञ डॉक्टरों से नियमित जांच
जिले के शेल्टर होम में रह रही संवासिनों की शारीरिक व मानसिक इलाज के लिए विशेष मेडिकल टीम के गठन के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने सिविल सर्जन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से बेहतर इलाज कराने को कहा है.
खास कर राजीव नगर के आसरा होम पर एक बार फिर से सभी संवासिनों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के अलावा इसमें दो-दाे एएनएम की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिये गये हैं. अब भी आसरा होम में दर्जन भर से अधिक संवासिनों की शारीरिक स्थिति खराब है.
पहले भी दिये जा चुके हैं निर्देश
जिले के 20 शेल्टर होम में रह रहे संवासिनों के इलाज को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया था. 20 अगस्त को सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर नियमित जांच, विशेषज्ञों की टीम के अलावा मानसिक रूप से बीमार बच्चियों को कोइलवर मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया था.
वहीं मानसिक विकास के लिए कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये थे. बावजूद इसके कोई फायदा नहीं मिला और आसरा होम की संवासिनों की तबीयत खराब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें