Advertisement
सीतामढ़ी : ….जब नाच देखते-देखते तीन सौ लोगों की आंखों में हुआ इन्फेक्शन, मची चीख-पुकार
सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे मलाही गांव में शुक्रवार की रात नाच देख रहे लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. नृत्य कर रहे कलाकार तथा दर्शक आंखें मीचने लगे. चीख-पुकार मच गयी. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक यह क्या हो गया. रात करीब एक […]
सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे मलाही गांव में शुक्रवार की रात नाच देख रहे लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. नृत्य कर रहे कलाकार तथा दर्शक आंखें मीचने लगे. चीख-पुकार मच गयी.
लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक यह क्या हो गया. रात करीब एक बजे कार्यक्रम को बंद करा दिया गया. लोग जहां-तहां निजी क्लिनिक में ड्रॉप व दवा लेकर सुबह का इंतजार करने लगे. सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में भीड़ मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल पहुंची. जिस उम्मीद से लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे, वहां उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
अस्पताल में आंख का एक भी चिकित्सक नहीं होने के चलते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को सदर अस्पताल जाने की सलाह दी. अस्पताल की कुव्यवस्था देख मरीजों के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. प्रभारी चिकित्सक डॉ केके झा ने इसकी सूचना सिविल सर्जन को देकर एंबुलेंस की मांग की. आनन-फानन में बैरगनिया व रीगा पीएचसी से एंबुलेंस मंगायी गयी.
पीड़ितों की संख्या अधिक होने के कारण थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने पुलिस वाहन व बीडीओ ने अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें सदर अस्पताल भेजा. फिर भी इनकी संख्या ज्यादा होने के कारण स्थानीय मुखियापति मो क्यामुद्दीन ने 10 ऑटो का प्रबंध कर सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया.
तीन सौ से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे थे. कइयों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिकों में भी चल रहा है. उधर, सदर अस्पताल में आंख में इन्फेक्शन पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ एके श्रीवास्तव स्वयं मरीजों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभावित मरीजों का उचित उपचार किया जा रहा है. एंबुलेंस उपलब्ध करा कर सभी को सदर अस्पताल बुलाया गया है. नेत्र रोग विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं. प्रथमदृष्टया जांच में वायरल इन्फेक्शन का मामला सामने आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement