Advertisement
सिलीगुड़ी : शहर में एसएफआइ समर्थकों ने मनाया छात्र शहीद दिवस
माकपा कार्यालय के सामने हुआ विशेष कार्यक्रम सिलीगुड़ी : वर्ष 1959 में कोलकाता में खाद्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर को पुलिस लाठीचार्ज में 8 छात्र नेताओं को अपनी जान गवानी पड़ी थी. छात्रों के इसी बलिदान को ध्यान में रखते हुए तब से लेकर अभी तक प्रत्येक वर्ष एसएफआई की ओर से इस दिन […]
माकपा कार्यालय के सामने हुआ विशेष कार्यक्रम
सिलीगुड़ी : वर्ष 1959 में कोलकाता में खाद्य आंदोलन के दौरान 1 सितंबर को पुलिस लाठीचार्ज में 8 छात्र नेताओं को अपनी जान गवानी पड़ी थी. छात्रों के इसी बलिदान को ध्यान में रखते हुए तब से लेकर अभी तक प्रत्येक वर्ष एसएफआई की ओर से इस दिन छात्र शहीद दिवस मनाया जाता है.
इसी क्रम में शनिवार को दार्जिलिंग जिला एसएफआई की ओर से हिलकार्ट रोड स्थित माकपा जिला कार्यालय के सामने शहीद दिवस का पालन किया गया. संगठन की ओर से शहीद वेदी पर फूल चढ़ाकर आंदोलन में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इस संबंध में एसएफआई के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सागर शर्मा ने बताया कि वर्ष 1959 के 31 अगस्त को कोलकाता के शहीद मैदान में हजारों लोग सरकार के खिलाफ खाद्य आंदोलन के रैली में शामिल हुए थे.
उस दौरान पुलिस ने रैली पर अचानक से लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गये. दूसरे दिन 1 सितंबर को उस घटना का विरोध करते हुए छात्रों ने राज्य व्यापी हड़ताल का आह्वान किया. उस वक्त भी राज्य सरकार के निर्देश पर उनपर लाठियां बरसायी गई. जिसमें 8 छात्रों को अपनी जान गवानी पड़ी.
श्री शर्मा ने बताया कि इस घटना में मारे गये छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए, प्रत्येक वर्ष 1 सितंबर को एसएफआई की ओर से छात्र शहीद दिवस का पालन किया जाता है. आज के कार्यक्रम में संगठन के जिला सचिव शंकर मजूमदार, सचिव मंडली की सदस्य रितुपर्णा घोष, अजीजीत चंद्र, लक्ष्मण सहनी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement