दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी से दो माह की मांगी मोहलत
Advertisement
दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस में जुर्माने का किया विरोध
दुकानदारों ने कार्यपालक पदाधिकारी से दो माह की मांगी मोहलत आदित्यपुर : शहर के दर्जनों दुकानदारों ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस लेने में विलंब के लिए लगाये गये जुर्माना पर विरोध जताया. इसके बाद नगर निगम के इओ दीपक सहाय को मांग पत्र सौंपते हुए विलंब शुल्क को निरस्त करते हुए ट्रेड […]
आदित्यपुर : शहर के दर्जनों दुकानदारों ने आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में ट्रेड लाइसेंस लेने में विलंब के लिए लगाये गये जुर्माना पर विरोध जताया. इसके बाद नगर निगम के इओ दीपक सहाय को मांग पत्र सौंपते हुए विलंब शुल्क को निरस्त करते हुए ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए दो माह की मोहलत दिये जाने की मांग की गयी. विभाग द्वारा ट्रेड लाइसेंस नहीं लिये जाने पर नवंबर 2017 से 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क लेने का प्रावधान किया गया है. दुकानदारों का कहना है कि ट्रेड लाइसेंस के संबंध में वे अनभिज्ञ थे. इस संबंध में नगर निगम द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किया गया. पूर्व में इसकी सूचना मिल जाती, तो आज यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती. इस मामले में नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि दुकानदारों की मांगों को विभाग के पास व नगर निगम बोर्ड में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement