भागलपुर : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. वे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर भागलपुर, बांका और नवगछिया के मंडल अध्यक्षों, मंच मोर्चा के पदाधिकारियों और जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक के सिलसिले में शनिवार को भागलपुर पहुंचे थे.
Advertisement
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में नहीं है कोई विवाद
भागलपुर : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. वे आगामी लोकसभा चुनाव में […]
नमो एप को हर कार्यकर्ता करे अपलोड: इससे पूर्व बैठक काे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कम से कम मोर्चा के किसी कार्यकर्ता के घर जाकर चाय पीयें और पार्टी के बारे में उनसे जानकारी लें. पिछले चुनाव में पार्टी को 14 करोड़ वोट मिले थे. इस बार और बेहतर तैयारी के साथ चुनाव में उतरें, पार्टी के सीटों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा दें. सरकार की उपलब्धियों को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. इस माैके पर प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ ने कहा कि नमो एप एक ऐसा एप है जो किसी दूसरे राजनीतिक संगठन के पास नहीं है. इस एप को हर कार्यकर्ता अपलोड करें और इसमें दी गयी केंद्र सरकार की योजनाओं को उनके घर तक पहुंचाएं. उन्होंने बैठक में मोर्चा और शक्ति केंद्र के बारे में भी जानकारी दी.
बंगाल में हम मजबूती से खड़े हुए हैं: महामंत्री नागेंद्र नाथ ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें अपने संगठन के ढांचे को ठीक करना है. उन्होंने बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि पहले हमारा वहां का ढांचा ठीक नहीं था, लेकिन आज हम वहां पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष को निर्देश दिया कि मतदाता सूची, बीएलओ की सूची, नये वोटर लिस्ट जिसमें जिसका नाम जुड़ने वाला हो, उसकी सूची एक से दो दिन में उपलब्ध करवाकर उसे सभी मंडल अध्यक्षों तक पहुंचाया जाए. हर बूथ पर तीन सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा.नागेंद्र नाथ कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजना को घर तक पहुुंचाना है. 60 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, सूबे के मंत्री राम नारायण मंडल, पूर्व सांसद बांका पुतुल देवी, सम्राट चौधरी, राधा मोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे, पूर्व विधायक ई शैलेंद्र, ललन पासवान, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, राजकुमार सिंह, मुकेश कुमार, रौशन सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीला सिन्हा समेत पार्टी क मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज भाजपा के पास 60 लाख कार्यकर्ता हैं, जिससे हम अंत्योदय की कल्पना को सफल बनाने में कारगर साबित हो रहे हैं. विगत चार वर्षों में हमारी सरकार ने 22 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया है, जो सरकार के प्रति विश्वसनीयता को बढ़ाती है. हमें समाज के जीते और हारे हुए दोनों तरह के जनप्रतिनिधि को साथ लेकर चलना है.
काव्यांजलि कार्यक्रम में देंगे श्रद्धांजलि: अटल जी के निधन का 16 सितंबर को एक माह पूरा होगा. सभी कार्यकर्ता जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर काव्यांजलि कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. 17 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाकर सेवा करेंगे. 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती है, जिसे हम लोग बूथ स्तर पर मनायेंगे. जिले के हर पदाधिकारी, मंडल व शक्ति केंद्र प्रभारी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि 90 में यूपी-बिहार, गुजरात से कांग्रेस भागी, 80 में बंगाल से भागी, 2000 में कई राज्यों से बेदखल हुई है.
देश में एनआरसी का मुद्दा चरम पर है. इस मामले में अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से ख्याल रहनी चाहिए. घुसपैठियों को हम बाहर करेंगे यह हमारी स्पष्ट नीति है, इसमें कोई समझौता नहीं होगा, उज्ज्वला योजना मुद्रा योजना लाये हैं और आयुष्मान योजना लाने वाले हैं. 300 कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर राष्ट्रीय महामंत्री का भव्य स्वागत किया. उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया. रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया गया.
भाजपा नेताओं ने शहर के चौक-चौराहों को भूपेंद्र यादव के स्वागत से तोरणद्वार फ्लेक्स आदि लगाये हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी कुमार प्रणय, प्रदुमन श्रीवास्तव, अनिल यादव, मृणाल शेखर, टुनटुन साह, सीमा साह, हरवंश मणि सिंह, अनिल सिंह, सरस्वती कुमार, विजय कुशवाहा,मुकेश सिंह, कन्हाई मंडल,संतोष कुमार, किरण सिंह, दिलीप निराला, सोनू घोष, आनंद शुक्ला, प्रो आशा ओझा, इंदुभूषण झा, अजय कनोडिया, भरत शाह, विपुल सिंह, पिंटू मंडल, राजकुमार पंजियारा, पवन मिश्रा, रोशन सिंह, राजीव तिवारी, सुधांशु भूषण, अभिनव कुमार, श्यामल किशोर मिश्रा,संजीव सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने दी.
पोस्ट ऑफिस को बदल पोस्टल बैंक किया
उन्होंने कहा कि आज भारत के इतिहास में यह ऐतिहासिक दिन है. आज से पोस्ट ऑफिस को बदल कर पोस्टल बैंक किया जा रहा है, जो जन धन योजना के तरह ही हर व्यक्ति को प्रत्येक गांव में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बैंक में खाता खुलवाने का काम करेगी. हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना से 50 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क इलाज कराने का फैसला लिया है. योजना पर 17 सितंबर से काम शुरू हो जायेगा.
भगोड़ों की संपत्ति होगी जब्त
विजय माल्या, नीरव मोदी, आदि 36 लोगों में 32 यूपीए सरकार के भगोड़े हैं. 100 करोड़ की देनदारी वाला देश छोड़ता है, तो भगोड़ा कानून के तहत उसकी संपत्ति जब्त होगी. 2019 में यदि हम कांग्रेस को नकार दें, तो फिर आजीवन उसकी स्वीकारोक्ति नहीं होगी.
जिला और मंडलस्तर पर हो बैठक का आयोजन
नागेंद्र नाथ ने कहा कि हर शक्ति केंद्र पर एक शक्ति केंद्र प्रमुख और एक सह प्रमुख बनाना है. लेकिन, यह ध्यान रहना चाहिए कि वह उस बूथ का कार्यकर्ता न हो. उन्होंने बैठक में उपस्थित मंडल, मंच-मोर्चा और जिले के पार्टी पदाधिकारियों को जोर देकर कहा कि, जिस शक्ति केंद्र और बूथ की बैठक की तिथि तय हो जाये तो उस तिथि में हर हाल में बैठक हो जानी चाहिए. हर महीने में जिला की एक बैठक एक से तीन बजे के बीच होनी चाहिए. हर माह के सात तारीख को सभी मंडल की बैठक होनी चाहिए.
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने थामा भाजपा का दामन
नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने शनिवार को होटल चिन्मय इन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, मंत्री राम नारायण मंडल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी व दर्जनों कार्यकर्ताआें के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राजेश वर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है और ले जा रही है. पीएम नरेंद्र माेदी के नेतृत्व में आज देश प्रगति के नित नये आयाम गढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement