जमुई : सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ले में एक विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया. मृतका के पिता के इस बयान से पूरे इलाके में सनसनी है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी जनने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी है.
नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के करियौणा गांव निवासी मो सगीर ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व मैंने बेटी शकीला का निकाह जमुई जिले के महिसौड़ी मुहल्ला निवासी मो जैनुल के साथ करायी थी. शादी के एक वर्ष बाद शकीला ने एक बेटी को जन्म दिया. इसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गये और अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगे. ससुराल पक्ष के प्रताड़ना को देख कर मैंने कि इसकी सूचना स्थानीय थाने में भी दी थी. लेकिन, इसके बावजूद ससुराल के लोगों का मेरी बेटी पर अत्याचार नहीं थमा. समय बीतता गया और मेरी बेटी चार बेटी की मां बन गयी और ससुराल वालों का मेरी बेटी को प्रताड़ित करने का सिलसिला बढ़ते रहा. उन्होंने बताया कि चार बेटी जनने के बाद शकीला के ससुराल पक्ष के लोग धमकी देते हुए कहने लगे कि अब तुम को भगा कर अपने बेटा की दूसरी शादी कर देंगे. इससे हमलोग काफी परेशान हो रहे थे. हमलोगों के समझाने के बावजूद वे लोग कुछ मानने को तैयार नहीं थे.
उन्होंने बताया कि सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने मुझे फोन पर सूचना दी कि शकीला बीमार है. इसको लेकर हम लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं. तभी आनन-फानन में हम लोग जमुई सदर अस्पताल आये, तो यहां का माहौल कुछ और देखा. मेरी बेटी का शव वाहन पर पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग गायब थे. घटना को लेकर मृतका के पिता ने शकीला के पति , सास, देवर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.