रांची : नागाबाबा खटाल स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन का कांपेक्टर शुक्रवार को खराब हो गया था. इस कारण अपर बाजार, वर्द्धमान कंपाउंड, कचहरी, हिंदपीढ़ी, किशोरगंज, रातू रोड सहित कई मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हो पाया. इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी संदीप कुमार ने नागाबाबा खटाल एमटीएस का निरीक्षण किया. उनके साथ वार्ड की पार्षद रोशनी खलखो और वार्ड 20 के पार्षद सुनील यादव भी थे.
Advertisement
कई इलाकों में नहीं उठा कचरा नागाबाबा खटाल एमटीएस का कांपेक्टर खराब
रांची : नागाबाबा खटाल स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन का कांपेक्टर शुक्रवार को खराब हो गया था. इस कारण अपर बाजार, वर्द्धमान कंपाउंड, कचहरी, हिंदपीढ़ी, किशोरगंज, रातू रोड सहित कई मोहल्लों में कचरे का उठाव नहीं हो पाया. इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी संदीप कुमार ने नागाबाबा खटाल एमटीएस का […]
निरीक्षण में पाया गया कि एमटीएस में मात्र दो ही कांपेक्टर काम कर रहे हैं. इस कारण कचरा उठनेवाले वाहन कचरा उठाने के बाद उसे एमटीएस में खाली नहीं कर पा रहे थे. नागाबाबा एमटीएस में कचरा उठानेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. टीम ने निरीक्षण के बाद इसकी जानकारी उप नगर आयुक्त संजय कुमार को दी. उन्होंने निगम के कांपेक्टर से कचरा झिरी में डंप कराने का निर्देश दिया. इसके बाद नागाबाबा एमटीएस से कूड़ा निगम के कांपेक्टर में डंप कर के झिरी भेजा गया.
स्वास्थ्य शाखा प्रभारी ने बताया कि कंपनी रांची एमएसडब्ल्यू के टिपिंग फीस से राशि की कटौती की जायेगी. वहीं, हरमू एमटीएस का पानी सड़क पर बहने के कारण निगम ने रांची एमएसडब्ल्यू पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
हुई परेशानी
रांची नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी ने नागाबाबा खटाल एमटीएस का किया दौरा
उप नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम के कांपेक्टर से झीरी में डंप किया गया कचरे को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement