17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सरयू राय पहुंचे महाकालेश्वर छठ घाट

जमशेदपुर : सूचना मिलने के बाद मंत्री सरयू राय समेत महाकालेश्वर छठ घाट, रानी सती सत्संग समिति के पदाधिकारी, मारवाड़ी समाज और व्यवसायी जगत के लोग शिव घाट पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सरयू राय घटनास्थल और शिव घाट भी गये, जहां बजरंग लाल पार्क बनवा रहे थे. उन्होंने पुलिस को उचित कार्रवाई का निर्देश […]

जमशेदपुर : सूचना मिलने के बाद मंत्री सरयू राय समेत महाकालेश्वर छठ घाट, रानी सती सत्संग समिति के पदाधिकारी, मारवाड़ी समाज और व्यवसायी जगत के लोग शिव घाट पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सरयू राय घटनास्थल और शिव घाट भी गये, जहां बजरंग लाल पार्क बनवा रहे थे. उन्होंने पुलिस को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
इधर, दिन के पौने बारह बजे एसपी सिटी प्रभात कुमार भी शिव घाट पहुंचे और परिजनों और अन्य लोगों से बातचीत की. वहीं, भाजपा नेता अनिल मोदी ने शिवघाट पर दोबारा टीओपी बनाने की मांग उठायी. घटना को लेकर बाटा चौक स्थित बजरंग लाल भरतिया की कपड़े की दुकान, उसके आस-पास व सभी रिश्तेदारों की दुकानें बंद थी.
सभी खोजबीन में लगे हुए थे. उनके घर पर भी लोगों की भीड़ लगी थी. घटना के बाद शिवघाट पर भाजपा जिलाध्यक्ष दनेश कुमार, महाकालेश्वर छठ घाट के पप्पू सिंह, बीर बहादुर सिंह, अमर सिंह, रानी सती सत्संग समिति के अनिल रिंगरसिया, विमल अग्रवाल, व्यवसायी व मारवाड़ी समाज से संदीप मुरारका, मुन्ना अग्रवाल, मुरलीधर केडिया, प्रकाश जोशी, भाजपा नेता अनिल मोदी, अशोक गोयल, श्रणव देबुका, श्रवण मित्तल, उमेश साह, बालमुकुंद गोयल, अन्नू जैन, अजय मुरारका समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे.
चोरों को रात में खदेड़ा था बजरंग लाल ने. शिवघाट पर पुलिस को एक जगह तार का बंडल मिला. छानबीन में पुलिस को वहां रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि शिवघाट के नीचे तरफ चोरों को अड्डा है. वहां चोरी के सामानों का बंटवारा होता था. अक्सर बजरंग लाल चोरों को वहां से खदेड़ते थे. बीती रात भी उन्होंने शिवघाट के नीचे चोरों को खदेड़ा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस तार का बंडल जब्त कर थाना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें