Advertisement
नारकोटिक्स विभाग ने ट्रक समेत जब्त किया 15 लाख का डोडा
पानागढ़ : ट्रक में चोरी छिपे अवैध रूप से पोस्तों का फूल डोडा पंजाब ले जा रहे चालक जसबीर सिंह को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ के पास गिरफ्तार किया. उक्त डोडा विरभूम जिले के दुबराजपुर से चोरी छिपे खरीद कर पंजाब ले जाया जा रहा था. आबकारी विभाग के अधिकारी दिनेश […]
पानागढ़ : ट्रक में चोरी छिपे अवैध रूप से पोस्तों का फूल डोडा पंजाब ले जा रहे चालक जसबीर सिंह को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ के पास गिरफ्तार किया. उक्त डोडा विरभूम जिले के दुबराजपुर से चोरी छिपे खरीद कर पंजाब ले जाया जा रहा था.
आबकारी विभाग के अधिकारी दिनेश कुमार तथा अभिजीत घोष के नेतृत्व में छापेमारी की गई. ट्रक से पंजाब जा रहा डोडा को जब्त किया गया. ट्रक में करीब 30 बस्ता डोडा लदा था. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है.
अभियुक्त जसवीर पठानकोट का रहनेवाला है.आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त ट्रक चालक बर्दवान के पास से एक राइस मिल से चावल लादकर उसी की आड़ में 30 बस्ता डोडा छुपा कर ले जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर ही छापेमारी अभियान चलाकर अभी उसको पानागढ़ जालिम ओर से गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने उक्त डोडा की कीमत बाजार में करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है. पानागढ़ के नेशनल हाइवे दो मौजूद विभिन्न होटलों में ढाबो में डोडा की खरीद फरोख्त जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement