Advertisement
बीरभूम में चोरी गये 70 मोबाइल फोन बरामद
पानागढ़ : बीरभूम जिला पुलिस ने लगातार अभियान चला कर विभिन्न इलाकों से चोरी गये 70 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. उन्हें शुक्रवार को सिउड़ी स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके मालिकों को को एसपी कुणाल अग्रवाल ने सौंपा. उन्होंने बताया कि विगत तीन महीने में जिला पुलिस की ऑपरेशन प्राप्ति पुलिस टीम ने […]
पानागढ़ : बीरभूम जिला पुलिस ने लगातार अभियान चला कर विभिन्न इलाकों से चोरी गये 70 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. उन्हें शुक्रवार को सिउड़ी स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनके मालिकों को को एसपी कुणाल अग्रवाल ने सौंपा. उन्होंने बताया कि विगत तीन महीने में जिला पुलिस की ऑपरेशन प्राप्ति पुलिस टीम ने अब तक 300 मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
विगत माह 54 मोबाइल फोन के साथ झारखंड के तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो नाबालिग शामिल थे. इस बार 70 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया गया. पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों आदि से मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. मोबाइल फोन मालिकों को इस दिशा में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement