Advertisement
ग्रामीण कौशल विकास मिशन में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा
कोलकाता : ग्रामीण कौशल विकास मिशन में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. झारखंड-बिहार से लाखों की संख्या में छात्र डाकघरों में भीड़ लगाकर आवेदन जमा कर रहे हैं. 31 अगस्त 2018 को आवेदन देने की अंतिम तिथि थी, जिस कारण शुक्रवार को डाकघरों में भारी भीड़ थी. सारे छात्र 40-40 रुपये […]
कोलकाता : ग्रामीण कौशल विकास मिशन में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. झारखंड-बिहार से लाखों की संख्या में छात्र डाकघरों में भीड़ लगाकर आवेदन जमा कर रहे हैं. 31 अगस्त 2018 को आवेदन देने की अंतिम तिथि थी, जिस कारण शुक्रवार को डाकघरों में भारी भीड़ थी. सारे छात्र 40-40 रुपये के पोस्टल स्टांप खरीद रहे थे
और अावेदन को स्पीड पोस्ट कर रहे थे. एक स्पीड पोस्ट करने पर भी लगभग 40 रुपये का खर्च आता है. यानी एक छात्र आवेदन भेजने पर 120 रुपये खर्च कर रहा था. खबर है कि झारखंड से ही लगभग एक लाख छात्रों ने आवेदन दिया है. यानी छात्रों द्वारा 1.20 करोड़ रुपये के आवेदन केवल झारखंड से गये हैं.
5561 पदों पर निकाली गयी है बहाली
ग्रामीण कौशल विकास मिशन के नाम से बिहार व झारखंड के 62 जिलों में पब्लिक रिलेशन अफसर, ब्लॉक प्रोग्राम अफसर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के नाम पर 5561 पदों पर बहाली के लिए 10 वीं से लेकर पीजी तक के छात्रों से अावेदन मांगे गये हैं. आठ अगस्त को अखबारों में इसके लिए विज्ञापन दिया गया था. विज्ञापन में लिखा गया है कि झारखंड-बिहार के 62 जिलों में स्कील डेवलपमेंट, रूरल डेवलपमेंट, डिजिटल लिट्रेसी प्रोग्राम, ई-सेवा, एसएचजी, एमआइ और अन्य केंद्रीय सरकारी योजना के लिए आवेदन आमंत्रित है.
उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. आवेदन के लिए वेबसाइट से अावेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर भेजने या केवल अपना रिज्यूम भेजने की बात कही गयी है. छात्रों को 31 अगस्त तक निबंधित और स्पीड पोस्ट डाक से दो सेल्फ एड्रेसेड इनवेलप में 40-40 रुपये के पोस्टल स्टांप लगाकर भेजने का निर्देश दिया गया है.
आवेदन ग्रामीण कौशल विकास मिशन, 4ए, 46 एफ, रफी अहमद किदवई रोड, कोलकाता-700016(डब्ल्यूबी) के पते भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 033-46032940 और 09674934942 दिये गये हैं. पर जब इस नंबर पर संवाददाता ने संपर्क किया, तो घंटी बज रही थी, पर किसी ने फोन नहीं उठाया. वेबसाइट का डिजाइन ऐसा तैयार किया गया है, मानो केंद्र सरकार की वेबसाइट है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगायी गयी है. हेड अॉफिस का पता कलारकोडे, अलाप्पुझा, केरल दिया गया है. वेबसाइट का पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केवीएम-जीओवीडॉट ओआरजी दिया गया है.
वेबसाइट भी है फर्जी
संस्था द्वारा अपनी वेबसाइट का पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केवीएम-जीओवीडॉट ओआरजी दिया गया है. आमतौर पर भारत सरकार या राज्य सरकार की वेबसाइट के अंत में जीवोवी डॉट इन रहता है न कि ओआरजी. ओआरजी कॉमर्शियल साइट होती है, जबकि भारत सरकार व राज्य सरकार के सारे साइट के अंत में डॉट इन होता है.
पूरी तरह फर्जी है : रविरंजन
झारखंड कौशल विकास मिशन के निदेशक रविरंजन ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से भी पता किया है. न तो राज्य में और न ही केंद्र सरकार में ऐसी कोई बहाली की जा रही है. ग्रामीण कौशल विकास मिशन के नाम से कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है. बेरोजगार युवा इसके झांसे में न आयें. कई युवाओं ने कार्यालय में फोन भी किया है, तो उन्हें बता दिया गया है. कौशल विकास मिशन के फेसबुक पेज पर भी इससे सावधान रहने की बात लिखी गयी है. केंद्र सरकार के स्कील डेवलपमेंट मंत्रालय को भी इस संस्था पर कानूनी कार्रवाई के लिए वह लिखेंगे.
एक पद के लिए 40-40 रुपये के पोस्टल स्टांप लिये गये
प्रभात खबर के कोलकाता संवाददाता जब ग्रामीण कौशल विकास मिशन के दिये गये पते रफी अहमद किदवई रोड, कोलकाता में गये, तब कार्यालय में केवल आवेदनों का ढेर पड़ा हुआ था. वहां केवल एक कर्मचारी कौशिक था. उसने बताया कि वह यहां पार्ट टाइम काम कर रहा है. केवल डाक को सहेज कर रख रहा है. उनसे जब कंपनी के अिधकारी का फोन नंबर मांगा गया, तब उन्होंने नंबर देने से इनकार कर दिया. पर अपने फोन से किसी शशांक दत्ता से बात कराया. संवाददाता ने उनसे कहा कि झारखंड सरकार आपके विज्ञापन को फर्जी बता रही है, तो उसने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कहेंगे. जो बात करनी है, सोमवार को कार्यालय आकर बात करें. यह कह कर उसने फोन काट दिया.
मिशन के कार्यालय का पता भ्रामक
अखबारों में छपे विज्ञापन में मिशन के कार्यालय का पता 4ए, 46 एफ, रफी अहमद किदवई रोड, कोलकाता 700016 लिखा गया है, जबकि रफी अहमद किदवई रोड में 4ए किसी बिल्डिंग का नंबर नहीं है. 4 रफी अहमद किदवई रोड स्थित पान के दुकानदार एसके पांडा ने बताया कि प्रत्येक दिन कुछ लोग कार्यालय खोजने आते हैं, लेकिन इस नंबर का कोई कार्यालय नहीं है और न ही बिल्डिंग है.
लेकिन संवाददाता जब 46 एफ रफी अहमद किदवई रोड में पहुंचा, तो कार्यालय चौथे तल्ले पर मिला तथा गेट के बाहर 4ए कागज चिपका हुआ था. कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति (कौशिक) नेे बताया कि 4ए बिल्डिंग का नंबर नहीं, बल्कि 4ए रूम नंबर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement