10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माणिकचक: 24 घंटे के बाद भी गोली मारनेवाले का सुराग नहीं

मालदा : माणिकचक में बच्चे को गोली मारने की घटना की छानबीन के लिए रविवार को फॉरेंसिक टीम पहुंच रही है. घटना में अभी तक किसी की निशानदेही या गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के 24 घंटे बाद भी माणिकचक थाना का रामनगर गांव पुरुषविहीन हो गया है. मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार, […]

मालदा : माणिकचक में बच्चे को गोली मारने की घटना की छानबीन के लिए रविवार को फॉरेंसिक टीम पहुंच रही है. घटना में अभी तक किसी की निशानदेही या गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के 24 घंटे बाद भी माणिकचक थाना का रामनगर गांव पुरुषविहीन हो गया है. मालदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार, डीएसपी विपुल मजूमदार सहित जिला पुलिस के उच्चाधिकारी छानबीन करने पहुंचे.
पुलिस ने घर से अंदर से एक गोली का खोखा बरामद किया है. इधर गोली लगने से जख्मी बच्चा मृणाल मंडल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में न्यूरो चिकित्सक नहीं रहने के कारण गुरुवार की रात बच्चे को एक नर्सिंग होम में स्थानांतरित किया गया है. चिकित्सकों ने तीन घंटे तक बच्चे के सिर का ऑपरेशन किया. बच्चे के लिए चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है. इस दौरान अस्पताल व नर्सिंग होम में जिला तृणमूल नेता उपस्थित रहे.
दूसरी ओर घटना में माणिकचक ग्राम पंचायत के भाजपा के ग्राम पंचायत प्रधान एवं पराजित जिला परिषद प्रत्याशी सहित 18 लोगों को नामजद किया गया है. इनलोगों के खिलाफ जख्मी बच्चे के पिता परिमल मंडल ने माणिकचक थाने में शिकायत दर्ज करवायी. जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने बताया कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार व दोषियों की कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने बताया कि बच्चे के इलाज का तमाम व्यवस्था पार्टी की ओर से की जा रही है.
शुक्रवार को पीड़ित बच्चे के पिता परिमल मंडल ने बताया कि भाजपा समर्थित बदमाश घर पर उसी को मारने के लिए आया था. उनलोगों की चलाई गोली से घायल उसका बच्चा जिंदगी से जूझ रहा है. उसने दोषियों के फांसी की सजा की मांग की है. जिला भाजपा अध्यक्ष संजीत मिश्र ने बताया कि मामले के पीछे गहरा षढ़यंत्र चल रहा है.
भाजपा से कोई भी इस घटना से जुड़ा नहीं है. घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में चुन चुनकर भाजपा नेताओं को फंसाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को माणिकचक थाना के रामनगर ग्राम भाजपा समर्थित बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली से तीन साल का बच्चा मृणाल मंडल घायल हुआ है. ग्राम पंचायत गठन को लेकर भाजपा एवं तृणमूल के बीच झड़प हुई. जिसमें तीन साल के बच्चे को गोली लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें