अभ्यास मैच के बाद होगी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा
Advertisement
रोसड़ा को बालक एवं डीएवी को बालिका वर्ग का सर्वाधिक मेडल का मिला खिताब
अभ्यास मैच के बाद होगी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा पिछले चार दिनों से चल रहा कार्यक्रम समस्तीपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के बैनर तले पिछले चार दिनों से पटेल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. वरीय उपसमाहर्ता सह […]
पिछले चार दिनों से चल रहा कार्यक्रम
समस्तीपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के बैनर तले पिछले चार दिनों से पटेल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी किशोर कुमार ने प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर को बालिका एवं सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा बालक वर्ग को सर्वाधिक मेडल के खिताब से नवाजा. जबकि धर्मपुर के प्राचार्य सुखेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक धीरेंद्र कुमार एवं संयोजक डॉ राजीव कुमार तिवारी ने प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. मौके पर शंभू कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, ज्योति श्रीवास्तव, खुशबू कुमारी, रामकुमार, उमाशंकर सिंह, अहमद हुसैन सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
इससे पूर्व अमित कुमार, मदन कुमार भगत, राहुल कुमार एवं प्रभात कुमार मनु के नेतृत्व में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न विद्यालय से 600 से अधिक खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे. बैटिंग बॉलिंग के अलावा फील्डिंग और ऑल राउंड प्रदर्शन के आधार पर इन में से बेस्ट 82 खिलाड़ियों का चयन तीन आयु वर्गों में किया गया. अंडर-17 में त्रिशांग कुमार, अमन कुमार, अमरीश कुमार, आशुतोष कुमार, हरप्रीत सिंह, अमित सत्यम, शुभम कुमार, अमित ठाकुर, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, शुभम कुमार, राहुल रूमौल्ड, मनीष कुमार, राज भूषण, मिहिर राज, सुमन कुमार, राजा बाबू एवं अभिनव कुमार गिरी, अंडर-19 चंदन कुमार, आशीष अमन, कुणाल मनी, नीरज कुमार, आदर्श गुल, अजीत कुमार, आदर्श परासर, अजीत सहगल, मयंक वर्मा, मेहराव आलम, हर्ष कुमार, पंकज, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, राज कुमार, अमन कुमार एवं प्रशांत कुमार का चयन किया गया है. जिसकी आधिकारिक घोषणा प्रशिक्षण कैंप के बाद होगी. जबकि अंडर-14 में 42 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं, जिन्हें शनिवार को दो ग्रुप में विभाजित कर पटेल मैदान में सुबह 9 बजे से अभ्यास मैच के जरिए प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement