19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 138 अंक मजबूत, निवेशकों की नजर जीडीपी नंबर पर टिकी

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 138.06 अंक मजबूत होकर 38,828.16 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. शुरू में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का आंकड़ा आज शाम […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 138.06 अंक मजबूत होकर 38,828.16 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,700 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. शुरू में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का आंकड़ा आज शाम जारी होने से पहले यह तेजी आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 138.06 अंक या 0.36 प्रतिशत की मजबूत होकर 38,828.16 अंक पर पहुंच गया. एक समय यह 38,611.46 के न्यूनतम स्तर पर चला गया था. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 206.53 अंक टूटा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47.70 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,724.50 अंक पर पहुंच गया. इसमें भी शुरू में 11,654.80 अंक तक चला गया था. स्वास्थ्य, आइटी, प्रौद्योगिकी, बिजली तथा उपभोक्ता टिकाऊ समेत सभी खंडवार सूचकांक 2 प्रतिशत तक मजबूत हुए. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों की नजर आज शाम जारी होने वाले अप्रैल-जून के जीडीपी आंकड़े पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें