13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : स्वप्ना बर्मन को 10 लाख नकद व सरकारी नौकरी का तोहफा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों की हेप्टाथलॉन स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीत कर देश व राज्य का नाम रौशन करनेवाली एथलीट स्वप्ना बर्मन को तोहफा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. गुरुवार सुबह […]

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों की हेप्टाथलॉन स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीत कर देश व राज्य का नाम रौशन करनेवाली एथलीट स्वप्ना बर्मन को तोहफा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वप्ना बर्मन की मां से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी.
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहनेवाली 21 वर्षीय स्वप्ना ने इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की हेप्टाथलाॅन स्पर्द्धा में बुधवार को स्वर्ण पदक जीता था. जलपाईगुड़ी के गरीब परिवार की स्वप्ना के पिता रिक्शा चालक तथा चाय की दुकान पर काम करते हैं और मां चाय बागान में काम करती हैं. गरीब परिवार की स्वप्ना ने दांत में दर्द के बावजूद चेहरे पर बैंडेज बांधकर हेप्टाथलाॅन स्पर्द्धा को पूरा किया. 12 उंगलियों के साथ पैदा हुईं स्वप्ना को जूतों के कारण भी दर्द का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर देश के लिए स्वर्ण जीता. उन्होंने कहा कि आम जूते मेरे लिए काम नहीं करते. यदि मैं सामान्य जूते पहनती हूं, तो मुझे बहुत दर्द होता है. उम्मीद है कि आगे इन खेलों में मेरे लिए खास जूते बनाये जायेंगे.
क्योंकि मुझे बहुत दर्द हो रहा है. यहां तक की वार्मअप जूते से भी मुझे बहुत दर्द होता है, जबकि रेस के जूतों में तो स्पाइक होते हैं.
मुख्यमंत्री ने स्वप्ना को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी माता से भी फोन पर बात कर स्वप्ना के लिए सरकारी नौकरी तथा 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की.
सीएम ने की स्वप्ना की मां से फोन पर बात, बधाई देने घर पहुंचे गौतम देव व सौरभ चक्रवर्ती
जलपाईगुड़ी: एशियाई खेलों में हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतनेवालीं जलपाईगुड़ी की स्वप्ना बर्मन की मां के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की. चार मिनट की बातचीत में मुख्यमंत्री ने स्वप्ना के पिता पंचानन बर्मन के स्वास्थ्य और परिवार के अन्य सदस्यों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वप्ना के घर शुभकामना देने आये थे. इस दौरान स्वप्ना की मां बासना बर्मन की मुख्यमंत्री के साथ फोन पर बातचीत भी हुई.
राज्य सरकार इस परिवार के साथ है. स्वप्ना की सफलता से पूरा पश्चिम बंगाल गौरवान्वित है. मुख्यमंत्री ने स्वप्ना की पढ़ाई के बारे में भी पूछा. वह कोलकाता के चारुचंद्र कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
गौतम देव ने कहा कि उन्हें स्वप्ना के लिए जूतों की समस्या का भी पता चला है. उसके पैर में छह अंगुलियां होने के कारण दुकान में उसके लिए जूते नहीं मिल पाते हैं. विशेष ऑर्डर देकर बाहर से जूते मंगाने पड़ते हैं, जो कि काफी महंगा पड़ता है. इसके लिए राज्य सरकार व्यवस्था करेगी. एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती भी स्वप्ना के घर पहुंचे और परिवार को सम्मानित किया. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि अगले तीन दिनों तक स्वप्ना के जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक स्थित कालियागंज के घोषपाड़ा गांव और जलपाईगुड़ी शहर को रोशनी से सजाकर रखा जायेगा. स्वप्ना ने जिस कालियागंज उच्च विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की थी, उस स्कूल से एक रंगारंग शोभायात्रा निकली और स्वप्ना के घर तक पहुंची. स्कूल के शिक्षकों ने भी स्वप्ना के परिवार को शुभकामना दी. स्वप्ना बर्मन की सफलता व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर हर जगह छायी हुई है. आगामी दुर्गापूजा में अपने पंडाल के उद्घाटन के लिए उसे बुलाने की सभी पूजा कमेटियों में होड़ मच गयी है.
जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल दास चौधरी ने बताया कि कई राष्ट्रीय संगठन उसे सम्मानित करने के लिए अभी से संपर्क कर रहे हैं. दो सितंबर को जकार्ता एशियाड का समापन समारोह है. इसमें भाग लेने के बाद तीन सितंबर को स्वप्ना स्वदेश लौटेंगी. आठ सितंबर तक देश के विभिन्न प्रांतों में उसे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. हालांकि जलपाईगुड़ी में उसकी मां बासना बर्मन और पिता पंचानन बर्मन उसे देखने के लिए अधीर हैं. स्वप्ना ने फिलहाल फोन पर जकार्ता से मां और पिता से बात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें