13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: करीब आयेंगे कार्तिक-नायरा, लेकिन मुंह फेर लेंगे परिवारवाले, VIDEO

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के फैंस ने बीते एपिसोड में राहत की सांस ली होगी. पिछले एपिसोड में नायरा की नानी सुवर्णा को जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं और कहती हैं कि नायरा ने सिर्फ इस परिवार के बारे में ही सोचा फिर उसे किस बात की सजा मिल रही है. सुवर्णा राजेश्‍वरी की बातों […]

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ के फैंस ने बीते एपिसोड में राहत की सांस ली होगी. पिछले एपिसोड में नायरा की नानी सुवर्णा को जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं और कहती हैं कि नायरा ने सिर्फ इस परिवार के बारे में ही सोचा फिर उसे किस बात की सजा मिल रही है. सुवर्णा राजेश्‍वरी की बातों को सुनकर बेसुध होकर गिर पड़ती है तो राजेश्‍वरी कहती है कि भले ही कार्तिक और नायरा का रिश्‍ता टूट गया है लेकिन जब तक उम्‍मीद नहीं टूटी है कुछ नहीं टूटा है.

राजेश्‍वरी की बातों से साफ है कि आनेवाले दिनों में कार्तिक और नायरा के फिर मिलने की उम्‍मीद है. वैसे भी कार्तिक और नायरा तलाक के बाद एकदूसरे की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं.

कार्तिक और नायरा दोनों एकदूसरे से बात करने का बहाना ढूढ़ते रहते हैं. अब इनके फैंस को भले की शो के मेकर्स खूब इंतजार करवाया है लेकिन हाल ही में एक नया प्रोमो आया है जिसे देखकर आपकी उत्‍सुकता और बढ़ जायेगी. प्रोमो में एकबार फिर कार्तिक और नायरा एकदूसरे के करीब आते दिखाया गया है.

प्रोमो में नायरा कार्तिक को फोन करती हैं लेकिन जैसे ही वे फोन उठाता है वह फोन काट देती है. कार्तिक के चेहरे पर एक चमक आ जाती है. प्रोमो में सिंघानिया और गोयनका परिवार जन्‍माष्‍टमी का जश्‍न मनाने के लिए एकजुट हुए हैं जहां दोनों के परिवार एकदूसरे को देखकर मुंह फेरते हैं. लेकिन कार्तिक और नायरा एकदूसरे को देखकर हौले से मुस्कुराते हैं.

आनेवाले दिनों में सुवर्णा आशी और कार्तिक की शादी करवाने की प्‍लानिंग करेंगी. आशी और कार्तिक की सगाई भी हो जायेगी. लेकिन शादी के दिन आशी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ भाग जायेगी. ऐसे में सुवर्णा की हालत क्‍या होगी यह तो आनेवाले एपिसोड में पता चल ही जायेगा क्‍योंकि किसी भी हालत में नायरा को कार्तिक से दूर कर देना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें